अमरीका के न्यू जर्सी में एक व्यक्ति के हृदय में चार इंच लंबी कील घुसने के बाद वो जीवित है और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहा है.

डेनिस हेनिस नाम का 52 वर्षीय ये शख्स पेशे से बिल्डर है और अपने पड़ोसी की छत पर काम कर रहा था तभी कील ठोकने वाली उसकी गन जाम हो गई।

डेनिस ने जब गन को ठीक करने की कोशिश की तो वो अचानक चल गई और कील उसकी छाती के दाहिने हिस्से को बेधती हुई हृदय में जा चुभी जिससे उसे दिल का दौरा पड़ गया।

समय पर इलाजडेनिस अस्पताल में ठीक हो रहे हैं और उनके सर्जन का कहना है कि सही समय पर मिले इलाज और खुद कील न निकालने की सूझ के कारण ही वो सही सलामत हैं। डेनिस ने अपने डॉक्टर माइकल रोज़ेनब्लूम को बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उन्होंने कोई लॉटरी जीती हो।

"23 मार्च को मेरा जन्मदिन था और उसी दिन मेरा पोता पैदा हुआ। ठीक एक हफ्ते बाद मैं लगभग मर चुका था। लेकिन अब हमदोनों साथ-साथ जन्मदिन मना सकते हैं."

डेनिस के साथ दुर्घटना होने के बाद उन्हें हवाई मार्ग से न्यूजर्सी के कैमडेन ले जाया गया जहां उनका तुरंत ऑपरेशन किया गया। ठीक हो रहे डेनिस हेमिस को उम्मीद है कि परिवार के साथ ईस्टर मनाने के लिए वो समय पर अस्पताल से छुट्टी पा जाएंगे।

Posted By: Inextlive