मध्य प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि विवेकानंद जयंती के मौके पर स्टेट के 70 लाख लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर नया वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया है.


राजधानी भोपाल में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया, वहीं जिला मुख्यालय पर मंत्रियों ने हिस्सेदारी की. आधिकारिक तौर पर जारी बयान में बताया गया है कि राज्य की छह हजार शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों सहित 70 लाख लोगों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया है. बयान में जिला मुख्यालयों पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल लोगों की संख्या का भी ब्योरा दिया गया है.भोपाल के अरेरा कालोनी क्षेत्र में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित सूर्य नमस्कार में स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री चौहान ने भी हिस्सा लिया.
ट्रैक सूट में पहुंचे चौहान ने सूर्य नमस्कार के सभी आसन बच्चों के साथ मिलकर किए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि सूर्य नमस्कार एक व्यायाम है, जो शरीर को स्वस्थ्य रखता है. कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है, लिहाजा व्यायाम आवश्यक है.  इसलिए राज्य सरकार ने सूर्य नमस्कार का आयोजन किया. इसी तरह राज्य के अन्य हिस्सों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें कई मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया.

Posted By: Kushal Mishra