-डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले, बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार में किया गया है अच्छा काम

PATNA: अमेरिका के दस दिवसीय दौरे पर गए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिल एवं मिलिन्डा गेट्स फाउण्डेशन द्वारा बिहार में पिछले आठ वषरें से महिला एवं शिशु स्वास्थ्य तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यो की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि सरकार व फाउण्डेशन और मजबूती से मिलकर 2030 तक विकास के लक्ष्यों के लिए काम करेगी। फाउण्डेशन अभी तक बिहार में 1400 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च कर चुका है। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार सरकार के आग्रह पर फाउण्डेशन अन्तर्राष्ट्रीय लाइवस्टोक रिसर्च संस्थान के सहयोग से बिहार लाइव स्टाक मास्टर प्लान तैयार कर रहा है जिससे बिहार के तीसरे कृषि रोड मैप (2017-22) के डेयरी उत्पादन डेढ़ गुणा, पॉल्ट्री दस गुना तथा मांस उत्पादन दोगुना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।

पशु सखी को हुई आमदनी

डिप्टी सीएम ने बताया कि फाउण्डेशन के सहयोग से अभी तक 256 महिला पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो 'पशु सखी' के नाम से जाने जाते हैं मुख्यत: बकरी पालक परिवारों को मामूली शुल्क पर उनके घर जाकर बकरी का टीकाकरण, कृमि नाशक प्रदान करना, बध्याकरण में मदद कर रहे है जिससे एक-एक पशु सखी को 700 रुपए से 4200 रुपए तक की प्रति माह आमदनी हो रही है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए फाउण्डेशन की पहल पर राज्य के 14 प्रखण्डों में 6500 पूर्णतया महिलाओं की 8 किसान उत्पादक कम्पनी का गठन किया गया है जो मक्का, आलू और सब्जी का व्यापार कर रही है। इन कम्पनियों ने 2015 से 2017 के बीच 24 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार किया है। साथ ही इस बारे में विस्तार से बताया गया।

Posted By: Inextlive