श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: एक कांग्रेस श्रीकृष्ण बाबू की थी तो दूसरी कांग्रेस लालू प्रसाद की है। श्रीकृष्ण बाबू की कांग्रेस के दौर में बिहार में उद्योग-घंधे स्थापित हुए और विकास हुआ जबकि लालू कांग्रेस के दौरान एक-एक कर सभी उद्योग-धंधे बंद हो गए। यह बातें डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कही। वे एसकेएम हॉल में बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 131वीं जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। आयोजन पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर ने किया था।

खाद कारखाना हो गया था बंद

उन्होंने कहा श्रीकृष्ण बाबू के कार्यकाल में स्थापित बरौनी का खाद कारखाना लालू प्रसाद के कार्यकाल में बंद हो गया। इसे चालू कराने के लिए 7500 करोड़ की लागत से नरेन्द्र मोदी की सरकार ने काम शुरू कर दिया है। बरौनी पावर प्लांट भी राजद के शासन के दौरान बंद हुआ था जिसे एनडीए सरकार ने चालू कराया। श्रीबाबू की देन बरौनी स्थित रिफाइनरी की 3 मिलियन से 6 मिलियन टन क्षमता का विस्तार अटल की सरकार ने किया था और अब नमो सरकार उसे बढ़ा कर 9 मिलियन टन कर रही है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यांनद राय, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आदि ने भी संबोधित किया।

Posted By: Inextlive