तन्वी सेठ उर्फ सादिया अनस सिद्दिकी के पासपोर्ट के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इधर कर्इ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। शनिवार को तो इंतहा हो गर्इ। एेसे में रविवार को सुषमा ने ट्रोलिंग को लेकर पोलिंग कर दी।

ट्विटर पर काफी ट्रोल हुईं सुषमा
नई दिल्ली (पीटीआई)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कई दिनों से तन्वी सेठ उर्फ सादिया अनस सिद्दिकी के पासपोर्ट के मामले को लेकर लगातार चर्चा में बनी है। इस मामले को लेकर उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया है। शनिवार को एक ट्विटर यूजर ने तो सुषमा स्वराज् के पति से उनकी पिटाई करने को कह दिया था। उसने सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से कहा था कि वह उन्हें पीटें और सिखाएं कि वह मुस्लिम तुष्टीकरण बंद करें।
सुषमा ने कल पलट दिया मामला
ऐसे में रविवार को सुषमा स्वराज ने इस मामले को बिल्कुल पलट दिया। उन्होंने ट्विटर पर ट्रोलिंग को लेकर एक पोल शुरू किया। इस दौरान सुषमा स्वराज यूजर्स से पूछा कि वह ऐसी ट्रोलिंग का सपोर्ट करते हैं। सुषमा स्वराज के इस पोल में 24 घंटे में करीब 1,24,305  लोगों ने पार्टिसिपेट किया।सुषमा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि इसमें से 57 फीसद लोगों ने उनका समर्थन किया।वहीं 43 फीसद लोगों ने ट्रोल का समर्थन किया है।

सुषमा के पति ने किया रीट्वीट
बता दें कि इस मामले के बाद सुषमा स्वराज के वकील पति ने रीट्वीट करते हुए कहा कि 'उन्हें पीटें और उन्हें सिखाएं कि वह मुस्लिम तुष्टीकरण बंद करें'  वाले ट्वीट से उन्हें व उनके परिवार को बहुत तकलीफ हु्ई थी। सुषमा ने हर मोड़ पर उनका साथ दिया है। उनकी मां का निधन कैंसर से 1993 में हुआ था।जब मां को कैसर था तब सुषमा सांसद और पूर्व शिक्षा मंत्री थीं लेकिन उन्होंने उनकी मां की एक साल तक अस्पताल में सेवा की थी।

कानून और राजनीति की पहली पीढ़ी

इसके अलावा वकील स्वराज कौशल ने अपने ट्वीट में  मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाने वाले व्यक्ति को जवाब देते हुए इस बात का भी जिक्र किया कि सुषमा ने ही मेरे पिता की चिता को मुखाग्नि दी। हम सभी सुषमा  स्वराज का बहुत सम्मान करते हैं। हम कानून और राजनीति की पहली पीढ़ी हैं। हम उनके जीवन से ज्यादा और किसी चीज के लिए प्रार्थना नहीं करते।कृपया आप अपनी पत्नी को मेरी ओर से अगाध सम्मान से अवगत कराएं।

तो सिर्फ इस आधार पर नहीं रद किया जा सकता तन्वी और अनस का पासपोर्ट

भारत दक्षिण अफ्रीका संबंधो पर सुषमा स्वराज की राष्ट्रपति सिरील रामाफोसा संग अहम बातचीत

Posted By: Shweta Mishra