केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में चुनाव न लड़ने का एेलान किया है। हालांकि उनके इस फैसले से उनके समर्थकों काे मायूस होने की जरूरत नही हैं क्योंकि ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी आगे की योजना भी बता दी है। जानें क्या है उनका प्लान..

कानपुर। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर हैरान कर दिया। उनका यह फैसला उस समय आया जब बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। इस फैसले के बाद उनके समर्थकों में जहां मायूसी वहीं विरोधी खेमे में खुशियां छाने लगी। हालांकि इस बीच सुषमा स्वराज ने एक पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते हुए अपने समर्थकों को एक गुडन्यूज दी है। सुषमा ने कहा कि मैं राजनीति से रिटायर नहीं हो रही हूं। अगला लोकसभा चुनाव मैं स्वास्थ्य कारणों से नहीं लड़ूंगी।

कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने मांगी माफी
वहीं कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के इस फैसले ट्वीट किया कि हमारे बहुत सारे राजनैतिक मतभेद रहे हैं। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं।  शशि ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि संसद में विदेश मंत्री के रूप में मैंने उन्हें हमेशा उदार पाया है।

शशि इन शब्दाें के लिए धन्यवाद
ऐसे में कांग्रेसी नेता शशि थरूर के ट्वीट का भी केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जवाब दिया। सुषमा ने ट्वीट किया है कि शशि इन शब्दाें के लिए धन्यवाद। आगे हम दोनों अपने राजनीतिक पदों की गरिमा को बढ़ाएंगे।


कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चुटकी ली
वहीं सुषमा स्वराज के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा है ​कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की हालत को देखते सुषमा ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया। सुषमा स्वराज काफी स्मार्ट हैं।

Posted By: Shweta Mishra