विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों मालदीव के दौरे पर हैं। सोमवर को उन्होंने मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला से मुलाकात की। दोनों ने वहां द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।


मेल (पीटीआई)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला से मुलाकात की और दोनी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के विषय चर्चा की। स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को मालदीव पहुंची। पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह की सत्ता में आने के बाद भारतीय विदेश मंत्री की यह पहली यात्रा है। स्वराज ने यात्रा के पहले दिन अपने मालदीव के समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद के साथ बातचीत की। बता दें कि सुषमा स्वराज और इमरान अब्दुल्ला की मुलाकात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिये दी। स्वराज सोमवार को राष्ट्रपति सोलीह से भी मुलाकात करेंगी।स्वराज के साथ यात्रा पर कई बड़े अधिकारी
विदेश सचिव विजय गोखले और कई वरिष्ठ अधिकारी इस यात्रा में स्वराज के साथ हैं। अधिकारियों ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद यह भारत से मालदीव के लिए राजनीतिक स्तर पर पहली द्विपक्षीय यात्रा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलीह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नवंबर में मालदीव का दौरा तो किया था लेकिन तब कोई चर्चा नहीं हुई थी। बता दें कि पिछले साल 5 फरवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन द्वारा आपातकाल लगाने के बाद भारत और मालदीव के बीच संबंध बिगड़ गए थे। भारत ने उनके फैसले की आलोचना की थी और उनकी सरकार से राजनीतिक कैदियों को रिहा करके चुनावी और राजनीतिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता को फिर से बहाल करने के लिए कहा था। आपातकाल 45 दिनों तक चला। नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में यामीन को हराने के बाद सोलीह राष्ट्रपति बने।

मालदीव राष्ट्रपति चुनाव में भारत समर्थक सोलीह जीते, चीन का सपोर्ट करने वाले यामीन की हार

Posted By: Mukul Kumar