-निमार्णाधीन 30 मीटर प्रीस्टेस पुलिया मामले में तीन इंजीनियर निलंबित

-बाकी के दो इंजीनियर से मामले पर शासन ने मांगा क्लेरीफिकेशन

DEHRADUN : शासन ने उधमसिंह नगर के बाजपुर इलाके में निमार्णाधीन फ्0 मीटर प्रीस्टेस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर दोषी पाए तीन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यही नहीं मामले पर दो अभियंताओं से क्लेरीफिकेशन भी मांगा गया है। निलंबित होने वालों में निर्माण खंड लोक निर्माण काशीपुर अधिशासी अभियंता जीसी विश्वकर्मा, सहायक अभियंता निर्माण खंड लोक काशीपुर निर्माण जेसी पंतोला, अपर सहायक अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण काशीपुर दीप चंद्र कांडपाल हैं। जबकि जांच में दोषी पाए गए दो अन्य उच्चाधिकारियों में बीसी बिनवाल प्रभारी मुख्य अभियंता स्तर-दो क्षेत्रीय कार्यालय लोनिवि हल्द्वानी, गोकर्ण सिंह पांगती अधीक्षण अभियंता चतुर्थ वृत्त लोनिवि रुद्रपुर उधमसिंह नगर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

दिए थे कार्रवाई के निर्देश

दरअसल, उधमसिंह नगर के बाजपुर में निमार्णाधीन फ्0 मीटर प्रीस्टेस पुलिस के क्षतिग्रस्त होने की घटना पर सीएम हरीश रावत के कड़ा एतराज जताया है। सचिव पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इस पर ऐसे अधिकारियों को न बख्शा जाए। दरअसल, इस मामले पर सीएम ने इनिसिएटिव लेते हुए बेहद नाराजगी जताते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हुए थे।

Posted By: Inextlive