patna@inext.co.in

PATNA : पटना से मुंबई जा रही सुविधा एक्सप्रेस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. पटना जंक्शन से खुलने बाद सुविधा एक्सप्रेस का स्टॉपेज रघुनाथपुर है. इससे पहले ही दानापुर स्टेशन के यार्ड के पास ट्रेन का इंजन बोगी से अलग हो गया. घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों के होश उड़ गए. ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. 45 मिनट बाद में ट्रेन को रवाना किया गया.

कपलिंग खुलने से हादसा

रेलवे की अधिकारियों ने बताया कि सुविधा एक्सप्रेस की बोगी और इंजन के बीच में कपलिंग लगा होता है. जिसमें एक मोटे हुक होता. दानापुर स्टेशन के पास सेंटर केबिन तक पहुंचते ही कपलिंग का हुक टूट गया. जिस वजह से इंजन से ट्रेन अलग हो गई. यात्रियों की माने तो बिना बोगी के ही इंजन लगभग 100 मीटर तक चला गया. इस दौरान 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद ट्रेन को मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए रवाना किया गया.

Posted By: Manish Kumar