RANCHI: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सीएम रघुवर दास ने अरगोड़ा चौक में अभियान चलाया। जहां सीएम ने सभी स्थानीय दुकानदारों को समझाया कि कचरे को रोड या नाली में ना फेंकें। कचरे को डस्टबिन में डालें तो हमारा शहर साफ और स्वच्छ रहेगा। इसके अलावा उन्होंने दुकानदारों से अपनी दुकानों में डस्टबिन रखने को भी कहा। मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

रैली निकालकर किया जागरूक

रांची नगर निगम की ओर से स्कूली बच्चों, सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ के साथ स्वच्छता रैली निकाली गई। मेयर आशा लकड़ा और नगर आयुक्त मनोज कुमार ने जिला स्कूल प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली मोरहाबादी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खत्म हुई। इस दौरान सभी ने राह चलते लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी पेटिंग से शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।

हेल्थ चेकअप कैंप

वार्ड संख्या 4 स्थित उरांव टोली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें लोगों ने भी इस अभियान का समर्थन किया। इस दौरान वहां पर एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने आकर हेल्थ की जांच कराई। साथ ही उन्हें दवा का भी वितरण किया गया। साथ ही लोगों को चलो जीते है शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। मौके पर वार्ड 4 की पार्षद हुस्ना आरा और सिटी मैनेजर संदीप कुमार भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive