-शहर में अब तक 24 लोगों में हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि

- गंदगी की वजह से फैल रही बीमारी, शहरी क्षेत्र भी चपेट में

बरेली । स्वाइन फ्लू तेजी से पांव पसार रहा है। जिला अस्पताल में इस बार ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्रों के मरीज भी आ रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक गंदगी की वजह से बीमारी फैल रही है। पिछले तीन दिनों में 11 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। तेजी से फैल रही बीमारी को लेकर लोगों में खौफ है। शहरी क्षेत्रों से आने वाले संदिग्ध मरीज ज्यादातर पॉश एरिया के रहने वाले हैं।

गर्भवती महिलाएं रहे सावधान

गर्भवती महिलाओं को स्वाइन फ्लू होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। इसकी मुख्य वजह है कि प्रेग्नेंसी के वक्त महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिस कारण वह आसानी से इस संक्रमण का शिकार हो सकती हैं।

यहां से आ रहे संदिग्ध मरीज

1. रामपुर गार्डन

2. पंचशील नगर

3. बांस मंडी

4. सिविल लाइंस

स्वाइन फ्लू के लक्षण

1. ठंड अधिक लगना

2. बार-बार खांसी आना

3. लगातार नाक बहना।

4. पेट में ऐंठन रहना।

5. गले में खराश रहना।

बचाव ।

स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए अपने आसपास की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। साफ पानी पीएं। संतुलित आहार लें। बाहरी चीजों का अधिक सेवन न करें।

वर्जन

स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज लगातार आ रहे हैं। फ्लू के लक्षण नजर आने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस बार शहरी क्षेत्र से ज्यादा संदिग्ध मरीज अधिक आ रहे हैं।

डॉ। विनीत कुमार शुक्ला, सीएमओ।

Posted By: Inextlive