JAMSHEDPUR@inext.ci.in

JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित द मिलानी की ओर से न्यू इयर सेलीब्रेशन के तहत विभिन्न प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत संडे को सिट एंड ड्रॉ कॉम्पटीशन से हुई। मंडे को रेसिटेशन कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इसमें ओवरऑल चैंपियन का खिताब स्वास्तिका बनर्जी को मिला। कॉम्पटीशन का आयोजन चार ग्रुप में किया गया, जिसमें म्0 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इसके तहत ग्रुप ए में श्रेया जोरदार फ‌र्स्ट, ग्रुप बी में बिंगसती दत्ता सेकेंड, ग्रुप सी में स्वस्तिका बनर्जी व ग्रुप डी में अभ्रानिल बनर्जी व इंद्राणी कर्मकार फ‌र्स्ट इसके अलावा ग्रुप बी में तृषा दत्ता, ग्रुप सी में श्रेया पाल व ग्रुप डी में शतरूपा चक्रवर्ती व श्रृजा अधिकारी सेकेंड व ग्रुप बी की सुमना मंडल, ग्रुप सी की दीप चक्रवर्ती व ग्रुप डी की मोनामी कर्मकार व सुचेतना मंडल थर्ड पोजीशन पर रहीं।

------------

परसुडीह में चोरी

परसुडीह थाना एरिया स्थित गोलपहाड़ी निवासी लक्ष्मी देवी के घर में चोरों ने चोरी कर ली। चोरों ने मोबाइल व ज्वेलरी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरी गए सामानों की कीमत क्0 हजार रुपए बताई जा रही है।

------

एटीएम से फ्क् हजार रुपए की निकासी

सोनारी थाना एरिया स्थित रुपनगर निवासी प्रियंका के बैंक अकाउंट से फ्क् हजार रुपए की गलत ढंग से निकासी कर ली गई। इस संबंध में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराई है।

------------------------

सोनारी से कार की चोरी

सोनारी थाना एरिया स्थित आदर्शनगर निवासी शिशिर झा के गैरेज से कार की चोरी हो गई।

---------------------------------

चोरी के सामान के साथ एक अरेस्ट

टाटा स्टील से कॉपर चोरी कर ले जा रहे एक युवक को कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में उसे बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक सीतारमडेरा के उरांव बस्ती का रहने वाला है और उसका नाम मंगल मुंडा है।

Posted By: Inextlive