RANCHI: झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली क्लास से आठवीं क्लास तक के बच्चों को ठंड से पहले स्वेटर दिए जाएंगे। राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों के डीएसई और डीईओ को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए स्टूडेंट्स की लिस्ट मांगी है। कहा है कि पहली क्लास से 8वीं क्लास तक के बच्चों को पोशाक के लिए सीधे उनके खाते में राशि भेजी जाएगी ताकि बिचौलिए उन्हें प्रभावित न कर सकें। इस सबंध में उन्होंने सभी जिलों को 30 सितंबर तक सूची पीएमएफएस पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।

सभी बच्चों को ड्रेस के पैसे

सरकारी स्कूलों में पहली क्लास से आठवीं क्लास के सभी बच्चों को 600 रुपए प्रति बच्चा दिए जाएंगे। समिति की 51वीं बैठक में लिए गए फैसले के आलोक में यह राशि दी जाएगी। इन पैसों से दो सेट पोशाक, एक स्वेटर एवं एक सेट जूते-मोजे खरीदने हैं। सरकार की मंशा है कि स्कूली बच्चे निजी स्कूलों की तरह टाई-बेल्ट लगाकर स्कूल जाएं।

Posted By: Inextlive