- स्वाइन फ्लू से सबसे ज्यादा मौतें इंदिरेश हॉस्पिटल से की गईं रिपोर्ट

- 14 जनवरी तक 7 में से 6 मौतें अकेले इस अस्पताल में हुईं

- डेथ ऑडिट शुरू होने के बाद एक भी मामला नहीं आया यहां से सामने

देहरादून,

दून में स्वाइन फ्लू से हुई मौतों का डेथ ऑडिट शुरू होते ही स्वाइन फ्लू का कहर नाटकीय तरीके से थम गया। बीते 9 दिनों में दून में हुईं 8 मरीजों की मौत का कारण स्वाइन फ्लू होना बताया गया। इनमें से 6 मामले सिर्फ एक ही निजी अस्पताल महंत इंदिरेश में सामने आये। 16 जनवरी को डीजी हेल्थ के मौतों का डेथ ऑडिट करने का आदेश दिया। डेथ ऑडिट शुरू हुआ तो महंत इंदिरेश अस्पताल से स्वाइन फ्लू का एक भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ। ये एक इत्तेफाक हो सकता है, लेकिन इस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

8 में से 6 मौतें एक ही अस्पताल में

14 जनवरी तक स्वाइन फ्लू से डेथ के 7 मामलों में से 6 मामले सिर्फ महंत इंदिरेश अस्पताल में सामने आए। जबकि एक अन्य निजी अस्पताल से रिपोर्ट किया गया। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे ने मौत का वास्तविक कारण जानने के मकसद से डेथ ऑडिट कराने का आदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जैसे ही डेथ ऑडिट शुरू किया, इसके बाद इस हॉस्पिटल से एक भी स्वाइन फ्लू का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। दून के सीएमओ डॉ। एसके गुप्ता ने बताया कि ऑडिट पूरा हो चुका है, इंदिरेश हॉस्पिटल से भेजे गए मरीजों का सैंपल भी जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है।

मौत की खबरें 10 जनवरी से शुरू

10 जनवरी से दून में स्वाइन फ्लू से मौत के मामले रिपोर्ट होना शुरू हुए, जब मैक्स अस्पताल में भर्ती एक दून निवासी 61 वर्षीय मरीज की 3 जनवरी को मौत के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। 10 जनवरी को ही देर रात दून के महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती हरिद्वार की एक 41 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। बताया गया कि मौत से पहले ही महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी थी। 14 जनवरी तक अकेले महंत इंदिरेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू के कारण 6 मौतें रिपोर्ट की गईं।

-------------------------

मौत के मामलों पर एक नजर

10 जनवरी

- मैक्स अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू पीडि़त दून निवासी 61 वर्षीय मरीज की मौत, जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।

- महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हरिद्वार की एक 41 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत, मौत से पहले ही स्वाइन फ्लू की हो गई थी पुष्टि।

11 जनवरी-

देर रात तक महंत इंदिरेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 3, सिनर्जी और मैक्स अस्पताल में एक-एक मरीज भर्ती हुए

14 जनवरी-

महंत इंदिरेश अस्पातल में 3 मौतें, दून की 71 वर्षीय महिला, सहारनुपर निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, रुद्रप्रयाग निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति। तीनों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि का दावा।

16 जनवरी

स्वाइन फ्लू के कारण हुई मौतों का डेथ ऑडिट शुरू, डीजी हेल्थ डॉ। टीसी पंत ने अकेले एक ही हॉस्पिटल में एच-1एन-1 के कारण 6 मरीजों की मौत के मामले में 6 सदस्यीय टीम बनाकर डेथ ऑडिट करने के निर्देश दिए।

17 जनवरी

- 5 मरीजों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि, इनमें से एक भी मरीज इंदिरेश अस्पताल से रिपोर्ट नहीं किया गया। मरीजों की कुल संख्या पहुंची 15.

------------------------

सिनर्जी हॉस्पिटल में एक मौत

शुक्रवार को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती एक 65 वर्षीय मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। गुरुवार को ही दिल्ली से आई रिपोर्ट में मरीज को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी। ऐसे में शुक्रवार तक देहरादून में स्वाइन फ्लू से मौत के मामले 8 पहुंच चुके हैं जबकि 15 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि अब तक हुई है।

- महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू से हुई 6 मौत के मामलों का डेथ ऑडिट किया गया। ऑडिट रिपोर्ट डीजी ऑफिस को भेजी जाएगी, साथ ही अस्पताल से भेजे गए मरीजों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली एनसीडीसी भेजे गए हैं।

- डॉ। एसके गुप्ता, सीएमओ, देहरादून।

Posted By: Inextlive