400 से अधिक स्वाइन फ्लू के मरीजों का सर्वे कर तैयार हुई रिपोर्ट

46 प्रतिशत पुरुष स्वाइन फ्लू से पीडि़त मिले

54 प्रतिशत अधिक महिलाओं को स्वाइन फ्लू ने जकड़ा

56.7 फीसदी पुरुष स्वाइन फ्लू से पीडि़त थे बीते सीजन में

43.7 फीसदी महिलाएं ही स्वाइन फ्लू से पीडि़त मिली थी पिछले बार

5 साल तक के बच्चों के आंकड़े में भारी कमी आई है।

78 बच्चे पिछले साल स्वाइन फ्लू से पीडि़त थे

18 बच्चे ही इस बार स्वाइन फ्लू के मरीज मिले

रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं में घटी रोग प्रतिरोधक क्षमता

पिछले साल के मुकाबले स्वाइन फ्लू से पीडि़त बच्चों की संख्या में आई भारी कमी

Meerut। स्वास्थ्य के प्रति महिलाएं लापरवाह हैं। यही वजह है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू की मार महिलाओं पर पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन को भेजी गई सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जबकि इस सीजन में बच्चों में होने वाले स्वाइन फ्लू की दर में कमी आई है।

यह है स्थिति

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 400 से अधिक स्वाइन फ्लू के मरीजों का सर्वे कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहा है। इसके तहत जहां 46 प्रतिशत पुरुष स्वाइन फ्लू से पीडि़त मिले, वहीं महिलाओं का आंकड़ा 54 प्रतिशत अधिक है। जबकि पिछले सीजन में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में स्वाइन फ्लू के केस अधिक मिले थे। जिसके तहत पुरुषों में स्वाइन फ्लू का आंकड़ा 56.7 प्रतिशत और महिलाओं में ये आंकड़ा 43.7 प्रतिशत रहा था। हालांकि इस सीजन में स्वाइन फ्लू से पीडि़त होने वाले 5 साल तक के बच्चों के आंकड़े में भारी कमी आई है। पिछले साल बच्चों में स्वाइन फ्लू के 78 मामले थे वहीं इस साल यह संख्या घटकर मात्र 18 हो गई है।

घटी रोग प्रतिरोधक क्षमता

स्वाइन फ्लू से पीडि़त महिलाओं का आंकड़ा बढ़ने का कारण उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना है। रिपोर्ट के मुताबिक महिलाएं खांसी -जुकाम आदि पर ध्यान नहीं देती हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट में खान-पान को लेकर भी लापरवाही बरतने की बात सामने आई हैं। एपिडेमिक विभाग की प्रभारी डॉ। रचना टंडन ने बताया कि महिलाओं का सेहत के प्रति लापरवाह होना इसकी बड़ी वजह है।

फैक्ट फाइल

412 - मरीजों का किया गया सर्वे

285 - मरीज मेरठ के हैं

127 - मरीज आसपास के जिलों के हुए शामिल

132 - पुरुष हुए स्वाइन फ्लू के शिकार

154 - महिलाओं में पाया गया स्वाइन फ्लू

मेरठ में स्वाइन फ्लू के मरीज

उम्र मरीज

0-5 18

6-10 12

11-15 12

16-20 06

21-25 21

26-30 29

31-35 23

36-40 34

41-45 24

46-50 23

51-55 23

56-60 21

61-65 18

66-70 11

71-75 03

76-80 05

81-85 01

86-90 01

स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट मरीजों पर सर्वे कराकर तैयार की गई हैं। स्वाइन फ्लू से पीडि़त महिलाओं की संख्या इस बार ज्यादा रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना इसकी बड़ी वजह है।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

स्वाइन फ्लू के आठ मरीज मिले

शनिवार को 8 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें 6 मरीज मेरठ के हैं, जबकि दो मरीज आस-पास के इलाके हैं। सभी मरीजों की जांच मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई जिसके बाद ही स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। मरीजों का इलाज प्राइवेट और और सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि सभी मरीजों को टेमीफ्लू दे दी गई है। अभी तक विभाग की ओर से 500 से अधिक लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 325 से अधिक मरीज मेरठ के हैं।

Posted By: Inextlive