-मस्जिद व दरगाह मौला अली दरियाबाद का पुनर्गठन

-सैयद अजादार हुसैन कमेटी के बने नए अध्यक्ष

ALLAHABAD: मस्जिद और दरगाह में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। ताकि किसी भी परिस्थिति और समस्या से निपटा जा सके और किसी भी अनहोनी की पहले ही जानकारी मिल सके। बुधवार को कब्रिस्तान, कर्बला व मसाजिद कमेटी के अन्तर्गत कार्यरत मस्जिद व दरगाह मौला अली के मुस्तकिल नमाजियों, सक्रिय सदस्यों एवं पूर्व पदाधिकारियों की ओर से एक बैठक हुई। इसमें मस्जिद और दरगाह में सीसीटीवी कैमरा लगाने से लेकर अन्य कई अहम फैसले किए गए। इस मौके पर कमेटी की अध्यक्षता मुतवल्ली व मैनेजर सैयद रजा हसनैन ने की। मीटिंग में मस्जिद और दरगाह मौला अली की प्रबंध समिति को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नई कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सैयद अजादार हुसैन को दी गई। जबकि कोषाध्यक्ष अबरार हुसैन, शाहिद काजमी को महामंत्री व अमन हुसैन को उप मंत्री के रूप में चुना गया।

बाहर महीने, बारह काम

नई कमेटी के गठन के साथ ही साथ कई अहम फैसले भी लिए गए। इस मौके पर मुतवल्ली रजा हसनैन ने कहा कि मस्जिद व दरगाह को बेहतर तथा आकर्षक बनाने के लिए बारह महीनों में, बारह काम पूर्ण करने का संकल्प लिया गया। जिसमें सीसीटीवी कैमरा, नोटिस बोर्ड, सुझाव पेटिका, स्टॉक रजिस्टर, नई व मुलायम कालीन, पानी-बिजली का पर्याप्त व्यवस्था, जनरेटर, झाड़- फानूस तथा अबु तुराव लाइब्रेरी आदि के काम शामिल है। मस्जिद व दरगाह हॉल को धार्मिक तथा सामाजिक कार्यो के लिए किराए पर देने का भी निर्णय लिया गया। मीटिंग में मोनू नकवी, सैयद एजाज नकवी, जफर अब्बास समेत अन्य लोग शामिल हुए।

Posted By: Inextlive