अमरीकी डॉलर और ब्रिटिश पाउंड की तरह ही अब भारतीय रुपए का नया प्रतीक चिन्ह आपके अपने कंप्यूटर पर उपलब्ध हो सकता है.

इसके लिए बस आपको एक सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसे भारत सरकार मुफ़्त में उपलब्ध करवा रही है। इसे भारत सरकार के संचार और सूचना तकनीक मंत्रालयों ने मिलकर तैयार किया है।

इसके अलावा माइक्रोसॉफ़्ट ने भी भारतीय रुपए के प्रतीक चिन्ह के लिए एक सपोर्ट सिस्टम तैयार किया है।

सॉफ़्टवेयरइस नए सॉफ़्टवेयर को टेक्नॉलॉजी डेवलपमेंट फ़ॉर इंडियन लैंग्वेजेस (टीडीआईएल) डेटासेंटर ने जारी किया है। भारतीय रुपए के प्रतीक चिन्ह के चुने जाने के तीन महीने के भीतर ही इसे यूनीकोड कॉन्सोर्टियम और आईएसओ ने मिलकर तैयार कर लिया था लेकिन शुक्रवार को इसे जारी किया गया जब रुपए के प्रतीक चिन्ह को मान्यता देने के एक वर्ष पूरे हुए।

पिछले साल जुलाई में ही सरकार ने इसे मंज़ूरी दी थी। इससे पहले रुपए के लिए कोई प्रतीक चिन्ह नहीं था। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "रुपए के प्रतीक चिन्ह को लोकप्रिय बनाने के लिए इसे यूनीकोड स्टैंडर्ड और नेशनल स्टैंडर्ड के अनुरुप तैयार किया गया है."

कैसे डाउन लोड करें

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इसके लिए पहले आपको एक सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करना होगा जो http://tdil-dc.in/ पर उपलब्ध है। इसके बाद अगर आपको किसी जगह अगर रुपए के प्रतीक चिन्ह का उपयोग करना हो तो Alt Gr और साथ में संख्या 4 को दबाना होगा।

दूसरी ओर माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ विस्टा, विंडोज़ सर्वर 2008, विंडोज़ 7 और विंडोज़ 2008 आर2 के लिए भी एक अपडेट जारी किया है।

Posted By: Inextlive