बाजार में कई तरह के वस्त्र, टी शर्ट व पटके आ गए है बाजार में

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बाजारों में छा रही रौनक

Meerut। कांवड़ यात्रा की शुरूआत होने वाली है, लिहाजा कांवडि़यों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में बाजार में भी विभिन्न तरह के भोले के वस्त्रों की दुकाने सज चुकी हैं। आबूलेन, लालकुर्ती, हापुड़ रोड, सदर, शास्त्रीनगर सहित विभिन्न बाजारों में कई दुकानें सज गई हैं।

यात्रा का सामान

यात्रा से संबंधित सभी समान शिव मंत्र के प्रिंट वाले कपड़े, बोल बम , शंभूनाथ, मेरा भोला भंडारी लिखी टी शर्ट व भोले बाबा पार्वती मां व गणपति बप्पा की पूरे परिवार की फोटो वाली टी शर्ट बहुत ही पसंद आ रही है। वहीं पीएम मोदी व सीएम योगी की फोटो वाली टी शर्ट भी बाजार में आ गई है। हालांकि, कांवड़ यात्रा अभी शुरु नहीं हो पाई है। लेकिन लोगों ने खरीदारी अभी से शुरु कर दी है।

तैयारियां हो गई है शुरु

कांवडि़यों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, डाक कांवड़ ले जाने वाले कांवडि़यों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गमछा व टीशर्ट बल्कि कुर्ते भी खरीदे जा रहे हैं। पीसीपी स्थित एक विक्रेता अहसान ने बताया कि टीशर्ट 80 रुपए, गमछा 40 रुपए, पजामा 80 रुपए व बनियान 60 रुपए से शुरु है। वहीं लालकुर्ती के विक्रेता सुहेल ने बताया कि उनके पास पीए वाली टीशर्ट आई थी, पर कम स्टॉक रहा जो आते ही बिक गया है, अब उन्होनें आर्डर देकर मंगवाई है।

डीजे की हो रही है बुकिंग

सावन में डीजे की भी बुकिंग शुरु हो गई है। पिछले साल हालांकि, डीजे को लेकर पहले दिक्कतें रही है। लेकिन सरकार योगी ने जब से डीजे के प्रतिबंध को हटा चुका है। अब जमकर डीजे की बुकिंग हो रही है। सदर सोनी डीजे वाले राहुल ने बताया कि उनके यहां अभी से डीजे बुक हो रहे है, वहीं लालकुर्ती साहिल साउंड वाले ने बताया उनके यहां सभी डीजे बुक हो चुके है।

Posted By: Inextlive