--रांची के जेएससीए स्टेडियम में 7 अक्टूबर को होना है टी-20 मैच

भारतीय टीम के खिलाडि़यों को बुधवार को ही रांची पहुंचना था, लेकिन वे नहीं आए। अब गुरुवार को टीम के सदस्य रांची पहुंचेंगे। इधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे में मिली करारी हार के बाद टी-20 में पहले ही मैच में जीत हासिल करने की रणनीति बना रही है। जब बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम अभ्यास कर रही थी तब लगभग 15 मिनट तक खिलाडि़यों के साथ टीम प्रबंधन रणनीति बनाने में लगा रहा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों ने लगभग तीन घंटे तक जमकर अभ्यास किया। डेविड वार्नर, मैक्सवेल, फिंच ने अभ्यास नहीं किया। वहीं कप्तान स्मिथ ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। टीम के साथ अभ्यास करने के बाद वे कुछ देर अकेले भी अभ्यास करते रहे।

कमिंस की जगह आए टाई, जमकर की गेंदबाजी

भारत के खिलाफ खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह शामिल एंड्रयू टाई ने जमकर गेंदबाजी की। टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.60 की औसत से पांच विकेट चटकाए हैं। टाई ने इससे पहले भारत के खिलाफ तब मैच खेला था जब भारतीय टीम ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। टाई इससे पहले 2017 के आइपीएल सत्र में गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी फैला दी थी। आइपीएल के छह मैचों में टाई ने 11.75 की औसत से 12 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट था।

Posted By: Inextlive