ओमान ने टी-20 विश्‍व कप में बुधवार को बड़ा उलटफेर कर दिया। उसने आमिर अली 32 रन जिशान मकसूद 38 रन और खवर अली 34 रन की शानदार पारियों के बलबूते पहले दौर के ग्रुप-ए के मैच में आयरलैंड को दो विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में ओमान ने दो गेंद शेष रहते दो विकेट से मैच जीत लिया।

संकट की स्थिति
ओमान ने पहली बार टी-20 विश्व कप क्वालिफायर में जगह बनाई और उसने अपने पहले मैच में आयरलैंड पर यादगार जीत दर्ज कर ली है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान को जिशान मकसूद (38 रन) और खवर अली (34 रन) ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। केविन ओ ब्रायन ने दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड करके पैवेलियन भेजा। इसके बाद आयरलैंड ने मैच पर पकड़ बनाते हुए ओमान के जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक दिए। 90 रन पर पांच विकेट गिरने से ओमान संकट की स्थिति में फंस गई। यहां से आमिर अली और जतिंदर ने टीम को संभाला। दोनों ने छठें विकेट के लिए 47 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
एक विकेट मिला
इस बीच जतिंदर को रैंकिन ने बोल्ड कर दिया। कप्तान सुल्तान अहमद (1) रनआउट हुए। आमिर अली (32 रन) भी 152 रन के स्कोर पर चलते बने। हालांकि आयरलैंड के सोरेनसेन ने अतिरिक्त रन देकर ओमान के खाते में जीत डाल दी। आयरलैंड की ओर से केविन ओ ब्रायन, मॅक्ब्राइन और सोरेनसेन ने दो-दो विकेट लिए। रैंकिन को एक विकेट मिला। इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए। एंड्रयू पोयंटर 11 और एंडी मॅक्ब्राइन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। ओमान की तरफ से मुनीश अंसारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। आयरलैंड को ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। पोर्टरफील्ड (29) और स्टर्लिंग (29) ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।
साझेदारी को तोड़ा
हालांकि आमिर की गेंद पर जिशान मकसूद ने शॉर्ट मिडविकेट पर पॉल स्टर्लिंग का दर्शनीय कैच लपककर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद पोर्टरफील्ड और विल्सन (38) ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े तभी खवर अली ने आयरलैंड के कप्तान को विकेटकीपर सुल्तान के हाथों झिलवा दिया। इसके बाद मध्यप्रदेश के सीहोर के मुनीश अंसारी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। उन्होंने पांच ओवर के भीतर गैरी विल्सन (38) और नायल ओ ब्रायन (16) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद आखिरी ओवर में उन्होंने केविन ओ ब्रायन (14) को भी क्लीन बोल्ड किया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra