-एसआरएमएस में 23 नवंबर तक स्टेट लेवल टेटे चैंपियनशिप का आयोजन

-85 हजार रुपए की प्राइज मनी के लिए भिड़ेंगे 200 से ज्यादा नेशनल प्लेयर्स

BAREILLY: टेबल टेनिस के शौकीनों के लिए शहर में थर्सडे से इस खेल का नया रोमांच शुरू होने जा रहा है।

टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए थर्सडे से स्टेट लेवल चैंपियनशिप का आगाज हो रहा है। ख्0 से ख्फ् नवंबर तक होने वाले मुकाबलों में कई कटेगरी रखी गई है। जिनमें जीतने वाला खिलाड़ी यूपी चैंपियन कहलाएगा। एसआरएमएस में हो रही इस चैंपियनशिप को इस बार श्री राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट ऑर्गनाइज करा रहा है। इस चैंपियनशिप में नेशनल लेवल के करीब ख्00 से ज्यादा खिलाड़ी जीतने के लिए एक दूसरे से ि1भड़ेंगे।

8भ् हजार की प्राइज मनी

रामपुर गार्डेन में वेडनसडे को हुई प्रेस कांफ्रेंस में ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति ने बताया कि पहली बार इस चैंपियनशिप में विजेता खिलाडि़यों के लिए 8भ् हजार रुपये की प्राइजमनी रखी गई है। जिससे खिलाड़ी महंगी खेल किट खरीद सकें। इस मुकाबले का नाम श्री राममूर्ति मेमोरियल चैंपियनशिप होगा। यह चैंपियनशिप महिला व पुरुष की भ् कटेगरी में खेली जाएगी। डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से चार दिनों तक चलने वाली चैंपियनशिप में इंटरनेशनल रेफरी एनके लहरी, पराग अग्रवाल और अमित सिंह रहेंगे। वहीं चैंपियनशिप का उद्घाटन एनईआर इज्जतनगर के डीआरएम चंद्रमोहन जिंदल करेंगे।

Posted By: Inextlive