विजेता को मिलेगा 51 हजार रुपये तक का नगद पुरस्कार

ताज हाफ मैराथन के पोस्टर का हुआ विमोचन

आगरा। ताज हाफ मैराथन में आज शहर दौड़ेगा। इसके साथ ही प्रदेश स्तर के धावक और धाविकाएं भी दौडे़ंगी। विजेता धावकों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें 51 हजार रुपये से लेकर पांच सौ रुपये नगद दिए जाएंगे।

21 और 11 किमी की होगी दौड़

पुरूष वर्ग में एथलीट 21 किलोमीटर और महिला वर्ग में 11 किमी की रेस होगी।

हर साल की भांति इस बार भी यूके स्पोर्ट्स आगरा में ताज हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 1000 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

51 हजार रुपये का मिलेगा नगद पुरस्कार

पुरुष वर्ग में मैराथन विजेता को 51000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग की चैंपियन को 21000 रुपए दिए जाएंगे। पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर आने वाले धावक को 21000, तीसरे स्थान पर आने वाले को 11000, चौथे स्थान के विजेता को 5100 और 5वें व 6 वें स्थान पर रहने वाले धावकों को 2100 और 1100 रुपये नगद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। वहीं महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर आने वाली धावक को 11000 3, 4, 5 और 6वें स्थान पर आने वाली धावकों को क्रमश: 5100, 2100, 1100 और 500 रुपये नगद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। महिला और पुरुष वर्ग में 7वें से 20 वें स्थान पर रहने वालों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

ये रहेगा रुट

दोनों वगरें की रेस 2 दिसम्बर आज सुबह 6 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होगी। पुरुष वर्ग के धावक फतेहाबाद रोड स्थित होटल रमाडा प्लाजा तक दौड़ेंगे वहीं महिला धविकाएं स्टेडियम से शांति मांगलिक हॉस्पिटल तक दौड़ेंगीं।

इनका है विशेष सहयोग

ताज हाफ मैराथन में जिला प्रशासन, पुलिस, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के साथ ही अन्य संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहेगा।

हाफ मैराथन के पोस्टर का हुआ विमोचन

ताज हाफ मैराथन के आयोजक रामलाल यादव ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इस संबंध में जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राजेश सिंह के कार्यालय मैं ताज हाफ मैराथन के पोस्टर का विमोचन हुआ।

ये थे मौजूद

इस मौके पर आरएसओ राजेश सिंह, राहुल पालीवाल, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, ओलम्पियन रतन सिंह भदौरिया, सुनयन चतुर्वेदी, सेठ किशन सिंह यादव, डॉ। रामपाल सिंह, डॉ। जयशंकर यादव, डा। केपी सिंह यादव, डा। प्रवीन यादव, विजय यादव, रिंकू यादव, अजय यादव, सुनील शर्मा, कुलदीप यादव, केपी सिंह स्पोर्ट्स ऑफीसर फिरोजाबाद, अशोक यादव, मोहित वर्मा विभाग संयोजक क्रीड़ाभारती आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive