जाने क्यूं वो लोग जिनकी कला और काबलियत जबरदस्त होती है वो यूं ही अचानक सबको चौंका कर इस दुनिया से चले जाते हैं. जैसे अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस करने वाले बॉलिवुड एक्टर अशरफ-उल-हक चले गए.


बॉलीवुड ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है. फिल्म ‘फुकरे’ में ‘करोड़पति भिखारी’ के छोटे पर इंप्रेसिव रोल में सबको याद रहने वाले अशरफ-उल-हक (45) का मंगलवार दोपहर में निधन हो गया. वह करीब दो वर्षों से मेलोडीप्लास्टिक सिंड्रोम नामक बीमारी से पीडि़त थे.  अशरफ के परिवार में पत्नी और नौ साल का एक बेटा है.  
अशरफ के मित्र दौलत वैद्य ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी. वह वेंटीलेटर पर थे. दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका. मूल रूप से असम के गोपालपाड़ा के रहने वाले अशरफ ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से स्नातक किया था. साल 1997 में अपना करियर शुरू करने वाले अशरफ 'फुकरे', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'दीवार', 'पान सिंह तोमर', 'ब्लैक फ्राइडे', 'देल्ही बेली' और 'कंपनी' जैसी फिल्मों से सबको अपनी अभिनय प्रतिभा का कायल बना चुके थे. हालिया रिलीज ‘द लास्ट बहरूपिया’ उनकी अंतिम फिल्म थी. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है.  


अशरफ ने 30 से अधिक फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल और एड फिल्मों में भी काम किया था. ‘माजा शीतल पेय’ के विज्ञापन में वह दरोगा से अपनी भैंस खोजने की गुहार लगाते नजर आए थे. उनकी डेथ पर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में काम कर चुके डायरेक्टर अनुराग कश्यप और 'फुकरे' के को एक्टर्स पुलकित सम्राठ, ऋचा चढ्ढा सहित बॉलिवुड के कई लोगों ने अपना दुख जताया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth