पैसेंजर को हार्ट अटैक की जानकारी होते ही पहुंचे ट्रेन में मौजूद छह डॉक्टर और बचा ली जान...

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश की पहली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस में टॉक बैक सुविधा ने एक पैसेंजर की जान बचाई. मंगलवार को नई दिल्ली से वाराणसी वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-12 कोच में 33 नंबर सीट पर 27 वर्षीय दिव्यांशु सफर कर रहे थे. ट्रेन अलीगढ़ से आगे बरहन स्टेशन के पास पहुंची थी कि तभी दिव्यांशु को दिल का दौरा पड़ा. पैसेंजर्स ने तत्काल टॉक बैक के जरिए इसकी जानकारी वंदे भारत एक्सप्रेस के गार्ड प्रेम कुमार को दी.

मांगी मदद तो पहुंच गए छह डॉक्टर
जानकारी होते ही गार्ड प्रेम कुमार ने तत्काल पूरे ट्रेन के पैसेंजर्स को मैसेज दिया. उन्होंने बताया कि सी-12 में एक पैसेंजर को दिल का दौरा पड़ा है. ट्रेन में अगर डॉक्टर सफर कर रहे हों तो कृपया पैसेंजर के पास पहुंचे और उसे अटेंड करे. गार्ड का ये मैसेज सुनते ही ट्रेन से यात्रा कर रहे छह डॉक्टर्स दिव्यांशु के पास पहुंच गए. इन्होंने तत्काल फ‌र्स्ट एड अवेलेबल कराते हुए पैसेंजर की जान बचाई.

Posted By: Vijay Pandey