- पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को करना चाहिए लोगों को अवेयर

- तमन्ना पैरोमडिकल कॉलेज में हुआ सेमिनार

ALLAHABAD: विश्व क्षय रोग दिवस पर तमन्ना पैरामेडिकल कॉलेज और तमन्ना स्कूल ऑफ नर्सिग की ओर से मंडे को एक सेमिनार आर्गनाइज किया गया। सेमिनार में सीएमओ डा। पद्माकर सिंह चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे। सीएमओ डा। पदमाकर सिंह ने कहा कि टीबी छूआ-छूत से फैलने वाला रोग है। अवेयरनेस ही छूआछूत से बचने का एक मात्र उपाय है। इसलिए नर्सिग व पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स इससे बचाव के लिए लोगों को अवेयर कर सकते हैं। इसके लिए गवर्नमेंट की ओर से भी कई अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। सर तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के सीएमएस डॉ। सुरेश द्विवेदी ने कहा कि टीबी रोग का इलाज संभव है। रोगियों तक यह बात पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा पहुंचाया जा सकता है। डॉ। अनिल द्विवेदी ने कहा कि टीबी रोग को लेकर कई व्यूमर भी है। कुछ लोग मानते हैं कि इस बीमारी का ट्रीटमेंट नहीं है, लेकिन यह गलत व्यूमर है। ऐसा नहीं है। टीबी का इलाज पूरी तरह संभव है। इससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। गवर्नमेंट द्वारा जहां कई सुविधाएं दी जा रही हैं, वहीं फ्री में दवाएं भी दी जा रही हैं। दीपिका वर्मा, प्रीति जायसवाल, दीक्षा रानी ने टीबी व नर्सिग सब्जेट पर तो निहारिका यादव ने टीबी का आंखों पर प्रभाव सब्जेक्ट पर बात रखी। डॉ। अशोक शुक्ला, डॉ। एलडीपी सिंह, नर्सिग पि्रंसिपल एमटी गोगा, राहुल राय, शायनी एबेल मौजूद थे।

Posted By: Inextlive