Allahabad: तमन्ना पैरामेडिकल कॉलेज व नर्सिग स्कूल द्वारा आयोजित चार्ट व मॉडल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण क्ब् मई को तमन्ना हॉस्पिटल के ऑडियो विजुअल विभाग में शाम चार बजे होगा। संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ। अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम के चीफ गेस्ट बेली हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। सुरेश द्विवेदी होंगे। प्रतियोगिता में पहला स्थान जीएनएम की प्रीति कुमारी ग्रुप, दूसरा स्थान जीएनएम की जूली यादव ग्रुप और तीसरा स्थन ऑप्टोमेट्री की एकता जायसवाल को मिला है। बेस्ट क्रिएटिव मॉडल का पुरस्कार फिजियोथेरेपी की सुमैया खान ग्रुप ने जीता है। दूसरे और तीसरे स्थान पर जीएनएम की रेनू प्रजापति ग्रुप व ऑप्टोमेट्री की सहर फारुकी रहीं। बेस्ट इनोवेटिव कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार अर्चना ग्रुप, दूसरा और तीसरा स्थान वैभवी उपाध्याय व अनिल गुप्ता ने जीता। निर्णायकों का विशेष पुरस्कार दीक्षा रानी ग्रुप ने जीता।

Posted By: Inextlive