ALLAHABAD: व‌र्ल्ड नो टोबैको डे पर सैटरडे को तमन्ना पैरामेडिकल कालेज एंड नर्सिग स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। चीफ गेस्ट सीएमएस टीबी सप्रू हॉस्पिटल डॉ। सुरेश द्विवेदी ने स्टूडेंट्स को टोबैको के यूज से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टोबैको से होने वाली कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्टूडेंट्स को आगे आने की जरूरत है। संस्थान की निदेशक डॉ। नजमी रहमान ने स्त्रियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे तम्बाकू उत्पादों, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल स्टूडेंट्स समेत अन्य स्टॉफ मेंबर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive