DEHRADUN : 40वीं जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब तमिलनाडु और केरल ने जीत लिया है. ब्वॉयज ग्रुप में तमिलनाडु ने राजस्थान को बीट करते हुए गोल्ड मेडल जीता. वहीं गल्र्स ग्रुप में केरल ने हरियाणा को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया जबकि राजस्थान और हरियाणा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. थर्ड प्लेस के लिए गल्र्स ग्रुप में महाराष्ट्र और ब्वॉयज ग्रुप में उत्तराखंड को ब्रॉन्ज मेडल मिला.3-1 से तमिलनाडु की जीत

3-1 से तमिलनाडु की जीत
देहरादून में एक सप्ताह से चल रही 40वीं जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का ट्यूजडे को पवेलियन ग्राउंड में समापन हुआ। ट्यूजडे को हुए फाइनल मुकाबले में ब्वॉयज ग्रुप में तमिलनाडु ने राजस्थान को 3-1 क्र(25-22,25-13,27-25,25-16क्र) से मात दी। गल्र्स ग्रुप में केरला ने हरियाणा को सीधे सेट में 3-0 से क्र(25-23,25-18,25-19क्र) से हराया। थर्ड प्लेस के लिए महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच हुए मुकाबले में महराष्ट्र ने 3-1 क्र(25-20,25-20,21-25,25-19क्र) के अंतर से मैच जीता।

चीफ गेस्ट रहे हरीश रावत
फाइनल में चीफ गेस्ट के रूप में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर इंडियन ओलंपिक संघ के प्रेसीडेंट अभय चोटाला और स्पोटर््स मिनिस्टर दिनेश अग्रवाल ने विनर और रनरअप टीम के प्लेयर्स को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। चैंपियनशिप के समापन पर लोक कलाकारों ने परफॉर्म किया। वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट चौधरी अवधेश कुमार, जनरल सेक्रेट्री रामावतार जाखड़, सुनील डंग, कमलेश काला, सेवा सिंह मठारू, कामराज, पीसी वर्मा, गुरुचरण सिंह आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड को ब्रॉन्ज मेडल
ब्वॉयज ग्रुप में थर्ड प्लेस के लिए उत्तराखंड और राजस्थान के बीच मैच होना था, लेकिन फाइनल में पहुंची साईं टीम के चैंपियनशिप से बाहर होने के बाद राजस्थान प्वॉइंट के आधार पर फाइनल में पहुंच गया, जिससे उत्तराखंड को बिना मैच जीते थर्ड प्लेस मिल गई।

क्यों हुई साईं टीम बाहर?
दरअसल मंडे को राजस्थान और साईं के बीच सेमीफाइनल मैच होना था। मैच से पहले राजस्थान की टीम ने साईं टीम के एक प्लेयर्स के खेलने पर आपत्ति जताई। क्योंकि वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमानुसार कोई भी प्लेयर किसी चैंपियनशिप में सिर्फ लगातार दो बार खेल सकता है, जबकि साईं टीम का यह प्लेयर पहले 38वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में खेला, फिर 39वीं चैंपियनशिप में इस खिलाड़ी ने नहीं खेला। बावजूद इसके 40वीं चैंपियनशिप में खेलने पहुंच गया। इसके चलते पूरी टीम को चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा। वीएफआई के जनरल सेक्रेट्री रामावतार जाखड़ ने बताया टेक्निकल कमेटी के डिसीजन पर साईं टीम को बाहर किया गया है।

Posted By: Inextlive