PATNA : तंत्र-मंत्र के मामले में आपको सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि यह विद्या काफी जटिल है और इसकी सिद्धि आसानी से हर किसी को नहीं मिल जाती. राजधानी में ऐसे कई विद्वान हैं लेकिन वह सड़कों पर घूमकर हर समस्या के समाधान का दावा नहीं करते.तंत्र-मंत्र के सहारे घूम-घूम कर लोगों की समस्या का समाधान करने वालों में अधिकतर पाखंडी ही होते हैं. वह लोगों की मन की पीड़ा भांप लेते हैं और फिर कमाई करते हैं. एक बार जो इनकी जाल में फंसता है वह आसानी से बाहर नहीं निकल पाता. वह उन्हें इतना डरा देते हैं कि वह चाहकर भी विरोध नहीं कर पाते हैं. आई नेक्स्ट की मुहिम ऐसे बाबा और तांत्रिकों के खिलाफ है जो तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

मुश्किल से मिलेंगे विद्वान 

तंत्र-मंत्र के जानकार सड़कों पर घूमते या दुकान लगाकर बैठे नहीं मिलेंगे। क्योंकि लोग उनको तलाशते हुए उनके पास पहुंचते हैं। स्टेशन और बस अड्डों के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैठने वाले तो सिर्फ तंत्र मंत्र के नाम पर व्यवसाय करते हैं। ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि ऐसे लोगों से कभी पूजा अनुष्ठान या तंत्र-मंत्र की बात न करें जिनका खुद का कोई ठिकाना न हो।

 

साधना बिना संभव नहीं तंत्र-मंत्र 

सूर्य पूजा के अध्यक्ष पण्डित हिमांशु मिश्र का कहना है कि तंत्र मंत्र करी सिद्धि आसान से नहीं मिलती है। बिना साधना के यह संभव नहीं है। पूजा तो कोई भी करा सकता है जिसे कर्मकांड की जानकारी हो और संस्कृत पर पकड़ हो। कम ज्ञज्ञन में ऐसा किया जाना नुकसान पहुंचाता है। कम ज्ञान में सिर्फ पैसा कमाया जा सकता है किसी का इसके सहारे कल्याण नहीं किया जा सकता है। यह पूर्ण रूप से गणित विज्ञान और संस्कृत है। इसके लिए ज्ञान व साधन की आवश्यकता होती है। जो सड़कों के किनारे बैठे रहते हैं वह सिर्फ आपके चेहरे पर झलक रही परेशानी को भांपकर तीर चलाते हैं। चार बात में से एक सही हो जाता है। इस पर लोग कभी कभी विश्वास कर लेते हैं। आजकल तेजी से ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिसमें छेड़छाड़ और अन्य घटनाएं हो रही हैं। ऐसे लोग तंत्र मंत्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई के लिए जनता को जागरुक होना पड़ेगा।

 

केस 

मैं तीन साल पहले बेटी की शादी को लेकर काफी परेशान रहा करती थी। हम लोग कहीं भी जाते थे रिश्ता पक्का नहीं हो पाता था। परेशान रहते थे इस बीच किसी ने एक बाबा के बारे में बता दिया। वहां गए तो बाबा ने पहले तो खर्चा नहीं बताया लेकिन बाद में बेटी के भाग्य में पति का सुख नहीं होने की बात कहकर बड़ी अनुष्ठान बताया। इतना पैसा नहीं था कि हम बाबा को दे सकते थे। इससे पूरा परिवार काफी डर गया। फिर सबकुछ ऊपर वाले पर छोड़कर हम पूरे मनोयोग से शादी तलाशने में लग गए। अपना प्रयास ही काम आया और शादी पक्की हुई। आज बेटी भी दो साल ससुराल में परिवार के साथ खुश है।

-सुशीला देवी

 

केस

मै बेरोजगार था। एक दिन अचानक मेरी नजर दीवाल पर लगे पोस्टर पर पड़ी जिसमें हर समस्या के समाधान का दावा करते हुए एक तांत्रिक का नंबर लिखा था। परेशान तो समस्या का समाधान जानने के लिए उस नम्बर को डायल कर दिया। आवाज सुनते ही सामने वाले ने कहा कि तुम पैसे को लेकर परेशान हो। तुम्हारा उपाय है मेरे पास। फोन पर ही उसने मेेरे और मेरे परिवार के बारे में जानकारी ली और 2500 रुपए एक बैंक अकाउंट में डालने की बात कही। बेरोजगारी का हवाला दिया तो बात तो एक जार में जंत्र के लिए बात पक्की हो गई। पैसा अकाउंट में भेजने के बाद भी जंत्र नहीं मिला। जब बात करने का प्रयास किया तो नंबर ही बंद मिला. 

-दिलीप, प्राइवेट जॉब  

 

केस

उन दिनों मैं बैंक की तैयारी कर रही थी और सफलता को लेकर मन में काफी डर रहता था। आत्म विश्वास में कमी थी इस कारण मैने फोन लगा दिया। फोन पर बात करते ही वह दावा करने लगा कि 100 प्रतिशत वह परीक्षा पास करा देगा। घर वालो ंसे बात की लेकिन वह तैयार नहीं हुए। वह मना करने लगे ऐसे लोगों के चक्कर में पडऩे को, लेकिन मै नहीं मानी और अपनी एक दोस्त के साथ मिलकर पैसा भेज दिया। एक ताबीज मिली। उसे पहन भी लिया लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ। दो साल तक संघर्ष करना पड़ा अंत में मेहनत से ही सफलता मिली। यह बात पांच साल पुरानी है। आज प्राइवेट बैंक में हूं वह भी संघर्ष के बदौलत।  

-दीपिका, प्राइवेट बैंक कर्मी

 

अगर आप भी फंसे हैं तांत्रिक के जाल में तो हमें बताएं।

अपना फीडबैक हमें whatsapp करें 9532404080  पर

Posted By: Inextlive