Gorakhpur : बचपन की शरारतें भुलाए नहीं भूलती वो यादों के एक खूबसूरत गुलदस्ते के तौर पर हमेशा साथ रहती हैं. जम्मू में अपनी स्कूलिंग के दौरान जो मस्ती मैंने की अब इतना फेम पाने के बाद उसे बहुत मिस करती हूं. ये फीलिंग्स हैं पूरी दुनिया में अपनी दिलकश आवाज की बदौलत पहचानी जानी वाली तान्या गुप्ता की. तान्या जम्मू-कश्मीर की पहली फीमेल सिंगर है जिन्होंने इंटरनेशनल फेम हासिल किया है. उनकी पहचान सिंगिंग को एक नया टच देने वाले सिंगर के तौर पर भी है वो बड़ी ईजिली पॉप से रॉक रॉक से क्लासिकल में टॉगल कर गा लेती हैं. लता जी को अपना आइडल मानने वाली तान्या को साइकिलिंग से बड़ा लगाव है. आई नेक्स्ट से खास बातचीत में उन्होंने साइकिलिंग से जुड़ी अपनी मेमोरीज को शेयर किया.


शरारतों से परेशान रहते थे फैमिली मेंबर्सतान्या अपने चाइल्डहुड में बहुत शरारती थीं। वो बताती हैं कि उन्होंने बचपन में खूब साइकिल चलाई है। उनकी शरारतों से पूरी फैमिली परेशान रहती थी। तान्या साइकिल से स्कूल और ट्यूशन जाया करती थी। एक बार वो साइकिल लेकर बाहर निकलती तो फिर उनका घर वापस आने का मन ही नहीं करता था। यूं तो स्कूल में लड़कों के गैंग होते हैं मगर तान्या ने अपने फ्रेंड्स के साथ मिलकर गल्र्स का एक गैंग बनाया था जो साइकिल लेकर दिन भर घूमता रहता था।साइकिल चलाने में नहीं आनी चाहिए शर्म
तान्या का कहना है कि हमारे देश में लोग साइकिल चलाने में पता नहीं क्यों शर्म महसूस करते हैं जबकि फॉरेन कंट्रीज में ऐसा बिलकुल नहीं है। वो बताती हैं कि जब वो एशियन गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने चायना गई थीं तो वहां उन्होंने लोगों को बिना किसी झिझक के साइकिल चलाते देखा। तान्या कहती हैं कि इंडिया में साइकिल चलाने वालों को नॉन स्टेटस सिंबल समझा जाता है जबकि साइकिलिंग का इकॉनमिक स्टेटस से कोई लेना देना नहीं है। फॉरेन कंट्रीज में तो अरबपति भी साइकिल से ऑफिस जाते हैं। अपने यहां इस सोच को बदलने की जरूरत है।गवर्नमेंट को भी प्रमोट करनी चाहिए साइकिलिंग


तान्या का कहना है कि हमारी गवर्नमेंट को भी साइकिलिंग को प्रमोट करने की जरूरत है। साइकिलिंग से हमें ढेर सारे बेनेफिट्स होते हैं तो गवर्नमेंट को भी आपके इस इवेंट का सपोर्ट करना चाहिए। साइकिलिंग से हेल्थ बेनेफिट्स तो हैं ही, इसके और भी कई फायदे हैं। साइकिलिंग से हमारे नैचुरल रिसोर्सेज बचे रहेंगे, पेट्रोलियम की प्राइस का टेंशन भी नहीं रहेगा। मेरे ख्याल से पेट्रोल के बढ़ते दामों से निपटने के लिए साइकिलिंग बेस्ट ऑल्टरनेटिव है।आई लव 'बाइकॉथन'तान्या का मानना है कि आई नेक्स्ट का 'बाइकॉथन' इवेंट बहुत अच्छा इनीशिएटिव है। वे कहती हैं कि इससे यूथ में तो साइकिलिंग के लिए अवेयरनेस बढ़ेगी ही, सोसायटी में भी इससे एक अच्छा मैसेज जाएगा। उन्होंने आई नेक्स्ट को 'बाइकॉथन' के लिए अपनी बेस्ट विशेज देते हुए कहा कि वे इस इवेंट का पूरी तरह सपोर्ट करती हैं।report by : deepak.verma@inext.co.in

Posted By: Inextlive