कुछ गाने भुलाए नहीं भूलते चाहे वो कितने ही पुराने क्‍यों न हो जाएं. बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे ही गाने है जिन्‍हें फोक अंदाज में गाया गया और फिर वो अमर हो गए. आज की जनरेशन को भी इन गानों पर थिरकने में कोई समस्‍या नहीं होती. हां इन गानों में थोड़ा कल्‍चरल चेंज जरूर किया गया. आज का कल्‍चर है इंडियन वेस्‍टर्न फ्यूजन का और ऐसे म्‍यूजिक को हम रिमेक्‍स केहते हैं. और बात जब फोक की हो तो यह ‘फोक रिमेक्‍स’ बन जाते हैं.

 

2.मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए....

मलाइका अरोड़ा खान पर फिल्माए सभी गाने हमेशा हिट रहते हैं. यह गाना भी उन्हीं में से एक है. हाल ही में उत्तरप्रदेश की पृष्टभूमि पर आधारित फिल्म दबंग का यह गाना भी यूपी के फोक संगीत से इंस्पायर्ड हैं. कुछ लोगों का तो यह तक कहना है कि बहुत पहले लखनउ में रहने वाली सायराबानो फैजाबादी की आवाज में ' लौंडा बदनाम हुआ नसीबन तेरे लिए.' इसे गाया जा चुका है जिसे बाद में फिल्म दबंग के लिए सिंगर ममता ने गाया है. खैर बात जो भी हो मलाइका के इस आइटम नम्बर का फिल्म को हिट कराने में एक बड़ा हाथ रहा.

 

 

4. चढ़ गया उपर रे

1993 में आई फिल्म दलाल का यह गाना ईला अरुण ने गाया है. राजस्थानी फोक स्टाइल में गाया गया हैं. इस गाने में इस्तेमाल किए गए डबल मीनिंग शब्दों को लेकर काफी बवाल भी मच चुका है. इसे (आयशा जुल्का) आइशा जुलका पर फिल्माया गया था.

 

6. छम्मा छम्मा बाजे रे मेरी पैजनिया

उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया यह आइटम नम्बर फिल्म चाइना गेट का है. इस गाने में राजस्थानी फोक टच दिया गया है. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा सकी हो लेकिन फिल्म के इस गाने को काफी पसंद किया गया था.

 

Posted By: Garima Shukla