-ताप्ती गंगा के डिरेल्ड होने से कैंट स्टेशन पर भी कई ट्रेन का आपरेशन रहा इफेक्टेड, यात्रियों की फंसी जर्नी

-चार ट्रेन्स को किया गया कैंसिल तो छह के बदले गये रूट, दुर्घटना की जानकारी के लिए खुला हेल्फ लाइन नं.

varanasi@inext.co.in

VARANASI : छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 कोच के डिरेल्ड होते ही इस रूट पर अन्य ट्रेन्स का आपरेशन ठप हो गया. जिसके बाद रेल प्रशासन ने इस रास्ते से गुजरने वाली ताप्ती गंगा सहित चार ट्रेन को कैंसिल कर दिया और 12 ट्रेन्स का रूट बदल दिया. लेकिन इस रेलवे के इस कदम ने इन ट्रेन्स में जर्नी के लिए टिकट लिए पैसेंजर्स की मुसीबत बढ़ा दी. इनकी जर्नी फंस गई. वहीं ताप्ती गंगा में बीच रास्ते में फंसे यात्रियों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी के लिए बनारस कैंट स्टेशन पर हेल्प लाइन खोल दिया गया है. जिसका नंबर-0542-2224742, 0542-2226768 है.

 

छह हुए इंजर्ड

बता दें कि एनईआर वाराणसी डिवीजन में छपरा-बलिया रूट पर गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के यार्ड में रविवार सुबह 9.40 बजे 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस की पिछली 13 बोगियां पटरी से उतर गई थीं. इस हादसे में छह पैसेंजर्स इंजर्ड हो गए. इनमें से पांच को मौके पर ही ट्रीटमेंट कर छोड़ दिया गया. सूचना मिलते ही डीआरएम वाराणसी डिवीजन एसके झा मंडलीय अधिकारी एवं चिकित्सा दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे.

 

डेढ़ लाख का टिकट कैंसिल

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के डिरेल्ड होने की सूचना मिलते ही कैंट स्टेशन पर अपना टिकट कैंसिल कराने लोग पहुंचने लगे. देखते ही देखते यहां काउंटर पर लंबी लाइन लग गयी. रविवार होने के कारण रिजर्वेशन सेंटर में दोपहर दो बजे तक काउंटर खुला रहा. जहां शाम तक डेढ़ लाख रुपये से अधिक का टिकट कैंसिल हुआ था.

 

ये हुई कैंसिल

1. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस

2. 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी

3. 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी

4. 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी

 

31 को इस रास्ते गुजारी गई ये ट्रेन

 

-12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस फेफना जंक्शन से वाया इंदारा-भटनी गुजारी गई

-19165 डाउन साबरमती एक्सप्रेस रतनपुरा-इंदारा-भटनी-छपरा के रास्ते गई

-15231 अप गोंदिया एक्सप्रेस छपरा-बलिया के बजाय छपरा-भटनी-मऊ-औंडि़हार के रास्ते चलायी गयी

-18191 अप उत्सर्ग एक्सप्रेस छपरा-बलिया के बजाय छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलायी गयी

-05101 अप छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन छपरा-भटनी-मऊ-शाहगंज के रास्ते चलायी गयी

-11061 डाउन पवन एक्सप्रेस औडि़हार-बलिया-छपरा की जगह औडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी

-15160 डाउन सारनाथ एक्सप्रेस औडि़हार-बलिया-छपरा के स्थान पर औडि़हार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी गयी

-11062 अप पवन एक्सप्रेस छपरा-बलिया-औडि़हार के स्थान पर छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी गयी

Posted By: Vivek Srivastava