- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निगम की ओर से आयोजित की गई स्वच्छता महारैली

- नगर विकास मंत्री, कानून मंत्री व मेयर ने फ्लैग ऑफ कर किया महारैली को रवाना

LUCKNOW 1090 चौराहा का पूरा माहौल स्वच्छता के रंग में रंगा था। जहां स्कूली बच्चों के हाथों में स्वच्छता से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां थीं, वहीं बड़े भी स्वच्छता का पैगाम देते नजर आ रहे थे। देशभक्ति के गीतों के बीच स्वच्छता की हवाएं हिचकोले खा रही थीं। चौराहे के किनारे सजे मंच से नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से लेकर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और मेयर संयुक्ता भाटिया सबके मन में स्वच्छता की भावना जगा रहे थे। मौका था, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता महारैली का।

घर-घर स्वच्छता का संदेश पहुंचाना

इस महारैली का मुख्य उद्देश्य तो स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचाना था लेकिन कहीं न कहीं इसकी पटकथा चार जनवरी 2019 से शुरू होने जा रहे केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण और वर्तमान में प्रदेश के 12007 वार्डो के बीच चल रही स्वच्छता की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लिखी गई थी। सबसे मन में उम्मीद और विश्वास का यही दीप जलाने का प्रयास किया जा रहा था कि अगर हम चाहें तो स्वच्छता के मामले में अपना शहर नंबर एक बन सकता है। इसी उम्मीद के साथ नगर विकास मंत्री ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

हरी झंडी दिखाकर रवाना

नगर विकास मंत्री ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में लखनऊ को नंबर 1 पर लाने के लिए पूरी लगन से काम करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छता में शहर तभी नंबर वन बनेगा, जब जनता साथ देगी। कानून मंत्री व मेयर ने भी शहर की स्वच्छता में पूर्ण सहयोग देने की अपील की। इसके बाद नगर विकास मंत्री ने महारैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

और बढ़ चले हजारों कदम

1090 चौराहे से शुरू हुई रैली पैदल मार्च करते हुए गौतमपल्ली से राजभवन के सामने होते हुए हजरतगंज चौराहे से लालबाग मुख्यालय पर समाप्त हुई। जहां नगर विकास मंत्री ने एक बार फिर से सबको स्वच्छता की शपथ दिलाई। रैली के दौरान बच्चे सभी को स्वच्छता का संदेश देते नजर आ रहे थे। 1090 चौराहे के पास फूलों की बारिश से महारैली का स्वागत किया गया। यह व्यवस्था भी निगम की ओर से की गई।

बाक्स

ये रहे मौजूद

आयोजन स्थल से लेकर महारैली में सांसद जगदंबिका पाल, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विधायक अविनाश त्रिवेदी, विधायक नीरज बोरा, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, डीएम कौशलराज शर्मा, नगर विकास विभाग के सलाहकार केशव वर्मा, प्रतिनिधि गृहमंत्री दिवाकर त्रिपाठी, नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी मौजूद रहे। मंच का संचालन स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने किया। रैली में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, दर्जनों स्कूलों के टीचर और स्टूडेंट्स के साथ ही सिविल डिफेंस के मेंबर्स ने सक्रिय योगदान दिया।

Posted By: Inextlive