संडे मिड नाइट के बाद बिहार जमुई और झाझा स्टेसशंन के बीच के रेल रूट पर पड़ने वाले दादपुर हाल्ट पर रुकी टाटा झपरा एक्सप्रेस में करीब 15 आर्म्ड लोगों ने अटैक किया ओर चार स्लीपर कोच से करीब 10 लाख कैश की लूट करके फरार हो गए.


जमुई-झाझा रेल रूट पर डाउन लाइन की टाटा छपरा एक्सप्रेस में संडे लेट मिड नाइट करीब 15 आर्म्ड बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया. चार स्लीपर कोच के पैसेंजर्स से दस लाख रुपये से अधिक का सामान लूटकर फरार हो गए. इस दौरान रॉबर्स की गश्ती दल के साथ फाइट भी हुई. बाद में झाझा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पैसेंजर्स ने शोर मचाया तब लूट की खबर पता चली.  रॉबर्स ने साउथ बिहार ट्रेन में भी लूट की कोशिश की लेकिन सक्सेजफुल नहीं हो सके.
रात करीब डेढ़ बजे दादपुर हाल्ट पर सिग्नल न होने के चलते इस ट्रेन को रुकना पड़ा था. इसी बीच ऑर्म्स के साथ करीब 15 रॉबर्स S_1, S-2 और S-3 कोच में चढ़ गए. आर्म्स के दिखा कर पैसेजर्स को कब्जे में लेकर दस लाख रुपये से ज्यादा का सामान और कैश लूटकर जाने लगे. इसी बीच ट्रेन के साथ चल रहे गश्ती दल को रॉबरी की भनक लगी तो उन्होंने रॉबर्स पर फायरिंग स्टार्ट कर दी, जवाब में बदमाशों ने भी गोलियां चलायीं. दोनों ओर से करीब दस मिनट तक फायरिंग होती रही, इसी बीच सिग्नल मिलने पर ट्रेन चल दी. झाझा स्टेशन पर पहुंचने पर पैसेंजर्स ने एफआईआर फाइल की.  


इस इंसीडेंट के बाद साउथ बिहार एक्सप्रेस भी दादपुर हाल्ट पर सिग्नल न मिलने पर रोकी गयी और रॉबर्स इस ट्रेन में भी रॉबरी के इरादे से चढ़ने लगे तभी सिग्नल ग्रीन हो गया और ट्रेन चल दी, जिससे उनको गाड़ी से उतरना पड़ा. इंवेस्टिगेशन करने वालों को डाउट है कि है कि डकैतों ने सिग्नल में फॉल्ट कर रॉबरी को अंजाम दिया है. रेलवे के सीनियर ऑफीशियल्स् मौके पर पहुंच चुके हैं और केस का इंवेस्टिगेशन कर रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth