JAMSHEDPUR : टाटा मोटर्स के एचजीचयूटिव डाइरेचटर (चवालिटी) एसबी बोरवंकर ने कहा कि सीआरएस को लेकर ब्रजेश को पुचो में किसी तरह का डाइरेचशन नहीं दिया गया था। कंपनी की पॉलिसी सभी अधिकारियों को लागू करनी होती है। एसबी बोरवंकर ट्यूजडे को टीएमएल ड्राइव लाइन के एजीएम ब्रजेश सहाय के चार जा कर उनकी फैमिली से भी मुलाकात की। उचहोंने कहा कि उनकी फैमिली को पूरा सहयोग किया जाएगा। ब्रजेश सहाय एक बेहतर अधिकारी थे। उचहोंने बहुत कम समय में अपने वर्क कल्चर व बिहेवियर से लोगों का दिल जीत लिया था। ब्रजेश सहाय की हचया प्री चलांड तरीके से की गई है। उचहोंने कहा कि हचयारों को पकड़ने में कंपनी पुलिस की पूरी मदद करेगी। इसके बाद बोरवंकर ने एसएसपी से भी मुलाकात कर टेल्को में सिचयोरिटी के मुद्दे पर बात की। पुलिस ने एरिया में गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive