JAMSHEDPUR: केंदुझर जिला के जोड़ा खनिज अंचल में अवस्थित प्रतिष्ठित खनन एवं उद्यमी टाटा स्टील जोड़ा के ओएमक्यू डिवीजन ने गुरुवार को वेली क्लब में आयोजित ज्योति फेलोशिप अवॉर्ड समारोह में 238 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को ज्योति फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरूप केंदुझर जिलापाल आशीष ठाकरे, महाप्रबंधक ओएमक्यू टाटा स्टील मनीष मिश्रा, विशिष्ट अतिथि खड़बन्ध खान प्रमुख शिरीष शेखर,टाटा स्टील जोड़ा प्रमुख राजेश कुमार, टीएसआरडीएस यूनिट हेड तन्मय कर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

समारोह में विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में नामंकित विद्यर्थियों के बीच छात्रवृत्ति के रूप में 13.78 लाख रुपये की धनराशि वितरण की गई। इसके अतिरिक्त शीर्ष तीन विद्यार्थियों को एक एक टैबलेट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि आशीष ठाकरे ने टाटा स्टील की ज्योति फेलोशिप को एक सराहनीय पहल कहा जो छात्रों को उनके करियर को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं, टाटा स्टील के मनीष मिश्रा ने कहा कि ओएमक्यू डिवीजन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील सीएसआर के अंतर्गत कई पहल की है।

Posted By: Inextlive