Jamshedpur: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क जमशेदपुरआइट्स के साथ ही बाहर के लोगों को भी अट्रैक्ट कर रहा है. यहां सिटी के साथ ही दूसरे डिस्ट्रिक्ट व स्टेट के लोग भी विजिट के लिए आते हैं.

चलता रहता है research work
जू में लोग एनिमल्स को देखने के साथ ही लेक व प्लांट्स को देखने का मौका तो मिलता ही है, यहां स्टूडेंट्स को रिसर्च वर्क का भी मौका अवेलेबल कराया जा रहा है। यही कारण है कि टाटा जू में हर वक्त किसी न किसी प्रोजेक्ट पर रिसर्च वर्क चलता ही रहता है, जो स्टूडेंट्स को लिए काफी बेनिफिशियल प्रूव हो रहा है।

दो student कर रहे research
एट प्रेजेंट टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो स्टूडेंट्स रिसर्च कर रहे हैं। इनमें से एक कोलकाता की, जबकि दूसरा सिटी का है। जू एडमिनिस्ट्रेशन ने रिसर्च वर्क की टॉपिक का खुलासा करने से इंकार किया और कहा कि प्रोजेक्ट कम्पलीट होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। इसके अलावा जू में लॉयन व लेपर्ड पर ऑŽजर्वेशन वर्क भी चल रहा है।

Crocodile पर चल रहा research
जूलॉजिकल पार्क में 6 से 7 पीजी स्टूडेंट्स रिसर्च करते हैं। इनमें से ज्यादातर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज व जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं। फिलवक्त जू में स्टूडेंट वोलेंटियर्स के जरिए क्रोकोडाइल पर रिसर्च वर्क चल रहा है।

Butterflies पर हो चुकी है study
इससे पहले जू में बटरफ्लाइज पर स्टडी हो चुकी है। इसके तहत सिटी और आस-पास के एरिया के साथ ही जू में कितने प्रकार की बटरफ्लाइज पायी जाती हैं, इसकी जानकारी जुटाई गई थी। जूलॉजिकल पार्क में एक बटरफ्लाई एरिया भी है, जहां कई वेराइटीज की बटरफ्लाइज अवेलेबल हैं। जू विजिट के दौरान लोग यहां जाना नहीं भूलते।

Spotted deer और tree species पर भी हो चुका है project
इसके अलावा जू में स्पॉटेड डियर के पॉपुलेशन मैनेज करने का प्रोजेक्ट भी चलाया जा चुका है। इसके तहत कई तरह की प्रक्रिया अपनायी गई, ताकि पॉपुलेशन एक्सप्लोजन को बेहतर किया जा सके। इसके साथ ही टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में पायी जाने वाली ट्री स्पीसीज पर भी रिसर्च कम्पलीट हो चुका है। इस दौरान 95 ट्री स्पीसीज की 35 फैमिलीज पायी गईं। इनमें 69 फैमिलियर प्लांट्स, जबकि 23 एक्साटिक हैं।
कुछ important research project
 4    Breeding behaviour of EMUs
4    Breeding behaviour of Weaver Birds
4    Pollution of Jayanti Sarover
4    Feeding of herbivorous animals
4    Interactive behaviour of herbivorous animals in Safari Area
4    Breeding of local species of Butterflies
4    Seasonal Migration of ducks in Jayanti Sarover

Report by:goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive