Jamshedpur : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क द्वारा सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स द्वारा कई प्रोग्र्राम ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं.

मिलेगा एनिमल्स को करीब से जानने का मौका
 टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क द्वारा सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स द्वारा कई प्रोग्र्राम ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं। इसका आयोजन 14 से लेकर 30 जनवरी तक देश भर में मनाए जाने वाले एनिमल वेलफेयर फोर्टनाइट के दौरान होगा। इस मौके पर जू में एस्से राइटिंग, स्लोगन राइटिंग सहित कई तरह की एक्टिविटीज ऑर्गनाइज की जाएगी. 

Animals के साथ करें अच्छा व्यवहार
जानवरों के प्रति अच्छे व्यवहार के लिए लोगों में अवेयरनेस पैदा करने और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए हर साल देश भर में एनिमल वेलफेयर फोर्टनाइट सेलिब्रेट किया जाता है। इस दौरान लोगों को सेंसिटाइज करने के लिए कई तरह के इंफॉर्मेटिव और यूजफुल प्रोग्र्राम ऑर्गनाइज किए जाते हैं। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क द्वारा इस दौरान कई प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। 14 जनवरी को इनॉगरल फंक्शन होगा उसके बाद मदरसा के स्टूडेंट्स को जू में घुमाया जाएगा। 16 जनवरी को एनिमल वेलफेयर अवेयरनेस वॉक ऑर्गनाइज किया जाएगा जिसे जमशेदपुर के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर कर्मा जिंपा भूटिया फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके  साथ ही फोर्टनाइट के दौरान इंटर स्कूल ऑन द स्पॉट एस्से
राइटिंग, स्लोगन राइटिंग कॉम्पटीशन सहित कई तरह की एक्टिविटीज ऑर्गइनाइज की जाएंगी।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive