छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के बिलासपुर मंडल क्षेत्र में चलने वाले अपडेट वर्क के कारण ट्रेनों को 23 जून से तीन जुलाई तक कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व कुछ ट्रेनों को रद किया गया है। रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। ट्रेन संख्या 58113/58114 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर ट्रेन परिचालन 23 जून से तीन जुलाई तक झाड़सुगुड़ा से बिलासपुर के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 58113 टाटानगर से झाड़सुगुड़ा तक जाएगी और वहां से वापस 58114 बनकर वापस टाटानगर के वापस लौट कर आएगी।

ट्रेन संख्या 58111/58112 टाटानगर इतवारी टाटानगर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 23 जून से तीन जुलाई तक झाड़सुगुड़ा से इतवारी तक रद रहेगी। ट्रेन संख्या 58111 टाटानगर से खुलेगी और झाड़सुगुड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी जो ट्रेन संख्या 58112 बनकर वापस टाटानगर आएगी। इस ट्रेन का परिचालन 12 दिनों के लिए झाड़सुगुड़ा से इतवारी और इतवारी से झाड़सुगुड़ा के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन तीन जुलाई तक झाड़सुगुड़ा से रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर होगा।

चलेंगी बदले रूट से

ट्रेन संख्या 12101 मुंबई हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन 23, 25, 26, 29, 30 जून और 2 जुलाई को रायपुर बिलासपुर झाड़सुगुड़ा रूट से नहीं होगा। इस ट्रेन का रूट परिवर्तित कर इसे रायपुर लखोली, टीटलागढ़, संबलपुर से झाड़सुगुड़ा पहुंचेगी और वहां से टाटानगर होते हुए हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 12102 हावडा मुंबई एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जो 25, 27, 28 जून और 2, 4 जुलाई को झाड़सुगुड़ा - बिलासपुर - रायपुर से होकर नहीं चलेगी। इस ट्रेन को झाड़सुगुड़ा से संबलपुर टीटलागढ़ लाखेली , रायपुर होते हुए मुंबई की ओर जाएगी। ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 24, 27, 28 जून और एक जुलाई को रायपुर से बिलासपुर चंपा, रायगढ़ झाड़सुगुड़ा की ओर नहीं जाएगी। यह ट्रेन रायपुर से परिवर्तित होकर लाखोली, टीटलागढ़ संबलपुर होते हुए झाड़सुगुड़ा पहुंचेगी और वहां से टाटानगर होते हुए हावड़ा जाएगी। ट्रेन संख्या 12906 हावड़ा पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 26, 29, 30 जून और 3 जुलाई को झाड़सुगुड़ा से रूट परिवर्तित होगा। यह रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर नहीं जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन झाड़सुगुड़ा से संबलपुर टीटलागढ़, लाखोली, रायपुर होते हुए पोरबंदर के लिए होगा।

स्टील एक्सप्रेस से थर्ड एसी कोच नहीं हटाने की मांग

उधर, सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम एसएन अग्रवाल को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 12813 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस से थर्ड एसी कोच को न हटाने का आग्रह किया है। रेल जीएम को लिखे पत्र में सिंहभूम चैम्बर के मानद महासचिव विजय आनंद मूनका ने कहा कि उन्हें पता चला है कि रेलवे ने एक जुलाई से स्टील एक्सप्रेस से थर्ड एसी बोगी हटाने की तैयारी की है। इस कोच के हट जाने से खासकर सीनियर सिटिजंस को काफी परेशानी होगी। इन बातों से अवगत कराते हुए उन्होंने इस कोच को न हटाने की आग्रह किया है।

Posted By: Inextlive