Allahabad : इलाहाबाद का गुजरात स्थित नवसारी स्टेशन से कोई कनेक्शन नहीं है. कोई ट्रेन या कोई फ्लाइट भी इन स्टेशनों को नहीं जोड़ती है. लेकिन तत्काल टिकट के दलालों ने ऐसा नेशनल नेटवर्क तैयार किया जिससे इन दोनों स्टेशनों में अहम रिश्ता बन गया है. अब देखिए ना. ट्यूजडे को इन्वेस्टिगेशन में आई नेक्स्ट को दो तत्काल टिकट के पीएनआर नंबर मिले थे. ये नवसारी स्टेशन के टिकट काउंटर से इश्यू कराए गए थे. वेडनसडे को फिर आई नेक्स्ट को तत्काल के तीन पीएनआर मिले हैं जिसमें 12 पैसेंजर्स का तत्काल टिकट बुक किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये तत्काल टिकट भी नवसारी स्टेशन के टिकट काउंटर से ही इश्यू किए गए थे. ये टिकट 18 जून को मार्निंग में 10 बजे वहां से लिए गए थे और नेक्स्ट डे यानी 19 जून को इलाहाबाद से इनके पैसेंजर्स को जर्नी स्टार्ट करनी थी. ये टिकट भी काशी और महानगरी एक्सपे्रस के थे. ये इलाहाबाद से मुंबई तक की जर्नी के लिए थे. दो दिन में तत्काल के पांच पीएनआर जिसमें 21 पैसेंजर्स की सीट कंफर्म. अब बताइए है ना नवसारी और इलाहाबाद के बीच का यह दलाल नेटवर्क.

तीन टिकट, 12 पैसेंजर्स और हजारों रुपए अंदर समर सीजन में हो रहे तत्काल टिकट के महाखेल के खुलासे के लिए आईनेक्स्ट ने तीन पीएनआर नंबर तलाशे हैं। इसमें काशी एक्सपे्रस के दो पीएनआर 271-9522414 व 2247884776 हैं। दोनों टिकट में चार-चार पैसेंजर्स इलाहाबाद से मुंबई के लिए हैं। तीसरा पीएनआर 2510565352 महानगरी एक्सपे्रस का है। इसमें भी चार पैसेंजर्स इलाहाबाद से मुंबई के लिए हैं। यानी एक झटके में दलाल ने तत्काल की 12 सीट कंफर्म कर ली। जबकि इलाहाबाद व आसपास के स्टेशनों पर पैसेंजर्स हफ्ते-हफ्ते भर सुबह से ही क्यू में लगने के बाद भी तत्काल टिकट नहीं पा पाते हैं।

आखिर नवसारी ही क्यों बना दलालों का अड्डा 

मुंबई डिविजन में सूरत के पास स्थित नवासारी स्टेशन दलालों का अड्डा बन गया है। दो दिन में आईनेक्स्ट की इन्वेस्टिगेशन में पांच पीएनआर मिले हैं। तत्काल टिकट के इन पीएनआर में 21 पैसेंजर्स को कंफर्म सीट दी गई है। ये सभी पीएनआर नवसारी स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से ही इश्यू कराए गए हैं। ऐसे में आखिर कुछ तो गड़बड़ होगी जो दलालों की निगाह इसी स्टेशन पर टिकी है। सोर्स बताते हैं कि इस स्टेशन से दलाल बेहद आसानी से तत्काल टिकट तक पहुंच बना लेते हैं। रेलवे ऑफिसर्स को भी यह बात समझनी चाहिए. 

ऑफिसर्स में हड़कंप, नवासारी कांटैक्ट किया  

आईनेक्स्ट में नवसारी स्टेशन से तत्काल टिकट के महाखेल की न्यूज पब्लिश होने के बाद रेलवे में हड़कम्प मचा है। जोन के कॉमर्शियल स्टाफ के ऑफिसर्स ने मुंबई डिविजन में रेलवे ऑफिसर्स से कांटैक्ट किया है। एनसीआर के ऑफिसर्स ने बताया कि नवासारी स्टेशन से तत्काल के टिकट धड़ाधड़ कैसे इश्यू हो रहे हैं, इसकी जांच करने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड को भी तत्काल टिकटों में हो रहे ऐसे फ्रॉड की सूचना दी गई है ताकि वह इसे कंट्रोल करने के लिए गाईडलाइन बना सकें।

आखिर 1, 319 किमी की दूरी कैसे तय कर रहे तत्काल टिकट? 

रेलवे ऑफिसर भी हैरान हैं कि आखिर गुजरात में बुक हो रहे टिकटों को एक दिन के भीतर इलाहाबाद कैसे पहुंचाया जा रहा है? आईनेक्स्ट ने वेडनसडे के इश्यू में गुजरात के नवासारी से तत्काल टिकट बुक करवाकर इलाहाबाद भेजे जाने के ट्रेन व फ्लाइट रूट को एक्सप्लेन किया था। इसमें इन दोनों ही ट्रांसपोर्ट से इलाहाबाद से महानगरी व काशी ट्रेन डिपार्चर होने के पहले तक इलाहाबाद पहुंचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है। ऐसे में फिर पीआरएस टिकट को ई-टिकट में डबिंग करना या फिर बिना टिकट के ही जर्नी करना। चार्ट में नाम मेंशन रहता है सीट भी कंफर्म रहती है। ऐसे में बस टीटीई को सेट करके भी जर्नी की जा सकती है। आईनेक्स्ट के तत्काल टिकटों की गुजरात व मुंबई से सप्लाई होने की खबर पब्लिश होने के बाद रेलवे ऑफिसर्स की नींद टूटी है। आईनेक्स्ट के वेडनसडे के इश्यू में महानगरी ट्रेन के एक तत्काल टिकट का पीएनआर नंबर 224-7850611 पब्लिश किया था। इस टिकट को भी नवसारी स्टेशन से इश्यू किया गया था। एनसीआर के ऑफिसर्स ने पैसेंजर्स को चेक किया तो उसके पास टिकट नहीं मिला था। इसके बाद उसको विदाउट टिकट पैसेंजर्स की तरह ट्रीट करते पैसेंजर्स से जुर्माना वसूला गया है. 

टीटीई के लिए एलर्ट जारी, जांच के निर्देश 

आईनेक्स्ट के खुलासे के बाद रेलवे तत्काल का खेल रोकने में जुट गया है। एनसीआर के सीसीएम विजयी राम ने बताया कि उन्होंने टीटीई को तत्काल टिकटों की चेकिंग के दौरान ज्यादा एलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि तत्काल टिकट पर जहां से जर्नी स्टार्ट की जा रही है, हर हाल में उसी स्टेशन पर पैसेंजर्स का टिकट चेक किया जाए। साथ ही जोन भर में रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर के सीआरएस को भी तत्काल इश्यू में एलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। नवासारी स्टेशन से जो तत्काल के टिकट इश्यू किए जा रहे हैं उनकी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. 


Posted By: Inextlive