Ranchi; तत्काल टिकट का नया सिस्टम पैसेंजर्स के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. ट्यूज्डे को लागू हुए नए सिस्टम से न सिर्फ रांची के रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों की भीड़ छंट गई है बल्कि लोगों को भी टिकट लेने में आसानी हो रही है. तत्काल टिकट के रेलवे के नए नियमों के अनुसार अब रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह 10 से 12 बजे तक तत्काल टिकट मिलेगा. पुराने नियम के अनुसार यात्री ट्रेन खुलने के एक दिन पहले सुबह आठ बजे से लेकर चार्ट प्रिपेयर होने तक तत्काल टिकट ले सकते थे. आइआरसीटीसी के ऑदोराइज्ड एजेंट सुबह 10 से 12 बजे तक तत्काल टिकट नहीं बल्कि सिर्फ नॉर्मल टिकट ही बना सकेंगे.


सोचा ही नहीं थारांची रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में तत्काल टिकट लेने आए रायपुर के सेरीकल्चर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर फिरोज खान बताते हैं कि रायपुर से रांची आते वक्त रायपुर जाने के लिए उन्होंने रिटर्न टिकट लिया था, पर उसमें 95-96 वेटिंग था। यहां तत्काल टिकट कटवाया तो तुरंत मिल गया। अच्छी बात तो यह लगी कि न यहां भीड़ थी न दलाल थे। इतनी आसानी से तत्काल टिकट मैंने कभी नहीं लिया था।

रातभर लाइन का चक्कर नहीं
तत्काल टिकट लेने के लिए पहले बहुत माथापच्ची होती थी। टिकट काउंटर बंद होने के बाद से ही लोग अगले दिन सुबह टिकट लेने के लिए लाइन लगा देते थे। नए सिस्टम में लोगों को इससे छुटकारा मिलने की उम्मीद है। रांची रेलवे स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर विनय कंडुलना ने बताया कि नए और पुराने सिस्टम में खास अंतर नहीं है। पहले सुबह आठ बजे से जब तक तत्काल टिकट खत्म नहीं हो जाता था, तब तक टिकट देते थे। अब दस से बारह के बीच देंगे। जब तत्काल की वेटिंग आ जाएगी तो काउंटर में जेनरल टिकट कटेगा।

Posted By: Inextlive