वाणिज्य कर विभाग की आपके द्वारा योजना में फर्जी फर्मो का खुलासा

वाणिज्य कर विभाग का 30 करोड़ से अधिक का टैक्स चोरी

Meerut। व्यापारियों की समस्या को दूर करने के लिए शुरू की गई वाणिज्य कर

'आपके द्वारा योजना' अब विभाग का टैक्स चोरी करने वालो पर भारी पड़ रही है। विभाग अपनी इस योजना के बहाने टैक्स चोरों पर लगातार लगाम कसता जा रहा है। इस योजना के तहत गत तीन माह में मेरठ जोन में करीब 155 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी विभाग की पकड़ में आ चुकी हैं।

फैक्ट्स

मेरठ व सहारनपुर मंडल में 125 से अधिक फर्जी फर्मो की हुई पहचान

अकेले मेरठ में 25 फर्मो ने की करीब 30 करोड़़ से अधिक की टैक्स चोरी

मुजफ्फनगर की करीब 2 फर्जी फर्मो पर 125 करोड़ से अधिक का टैक्स चोरी का आरोप

वाणिज्य कर विभाग की रडार पर 200 से अधिक फर्मो का डाटा

विभाग के अनुसार करीब 400 से 500 करोड़ रुपये की हो सकती है टैक्स चोरी

ई-वे बिल में जो जानकारियां दी जाती हैं, वह पूरी तरह गलत पाई जा रही हैं। इस तथ्य के आधार पर कई फर्मो की जांच की गई तो उनका मूल पता गलत पाया गया। अभी ऐसी कई फर्मो की जांच की जा रही है।

जितेंद्र कुमार, एडिशनल कमिश्नर

Posted By: Inextlive