अपने आयकर रिफंड का स्‍टेटस जानने के लिए आयकर कार्यालय के चक्‍कर लगाने या पत्र लिखने की जहमत से आपको जल्‍द ही छुटकारा मिल सकता है.


एसएमएस व ईमेल की सुविधा आयकर विभाग जल्द ही आयकरदाताओं को उनके आयकर रिफंड व कुछ कर ब्यौरे की प्रोसेसिंग के स्टेटस के बारे में आपको एसएमएस व ईमेल से जानकारी देगा. यह काम उसी प्रकार से किया जायेगा जैसा कि बैंक एव क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को एसएमएस व ईमेल भेजकर जानकारी उपलब्ध कराती है. विभाग की सिस्टम्स शाखा ने एक जबरदस्त साफ्टवेयर व हार्डवेयर प्लेटफार्म लगाया है जो आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले व्यक्ति या किसी इकाई की निजी ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर का डाटा तैयार करेगा.आयकर विभाग ने जारी की अधिसूचना
आयकर विभाग के शीर्ष प्राधिकार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने हाल ही में नये नियमों को अधिसूचित किया है. इसके तहत इस साल से 'आकलन वर्ष 2014-15' अपने रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं को अपने निजी ईमेल आईडी व मोबाइल नंबरों को विभाग के साथ साझा करने को कहा गया है. एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया कि बेंगलूर में आयकर विभाग का केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र रिफंड की स्थिति के बारे में करदाताओं को सूचना भेजेगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh