Bareilly: कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भी साहू रामस्वरूप डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लिस्ट दो दिन पहले जारी हो चुकी है लेकिन अभी एक भी एडमिशन फाइनल नहीं हो सका है. इसकी वजह है कि स्टूडेंट्स के पास ओरिजनल मार्कशीट टीसी और रैंगिंग न करने का एफिडेविट नही है. टीसी न मिलने से लास्ट डेट नजदीक आने का डर सता रहा है.


Confuse भी हैं studentsसिटी में अब तक केवल एक ही कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने एक से ज्यादा कॉलेज के लिए एप्लाई किया है, उन्हें दूसरे कॉलेज की कट ऑफ का भी इंतजार है। सिटी के ऑन डिमांड कॉलेज बीसीबी में बीए की कट ऑफ 14 जुलाई को जारी होनी है। वहीं अवंतीबाई कॉलेज में तो 14 जुलाई तक फॉर्म ही जमा होने हैं। ऐसे में 13 जुलाई की लास्ट डेट ने स्टूडेंट्स को कन्फ्यूजन में डाल दिया है।Internet marksheet not allowed


साहू रामस्वरूप की प्रिंसिपल डॉ। एसबी राठी ने बताया कि यूजी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को क्लास 12 की ओरिजनल मार्कशीट लगानी जरूरी है। यहां इंटरनेट की मार्कशीट मान्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए फॉर्म लेकर आ रहे हैं, उनमें से सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके पास टीसी नहीं। वहीं स्टूडेंट्स को एफिडेविट के बारे में भी जानकारी नहीं है। जबकि हमने उन्हें फॉर्म देते समय ही इस बारे में बताया था। 13 जुलाई है last date

कॉलेज में एडमिशन कोऑर्डिनेट कर रहीं डॉ। गीता अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट मंडे को जारी कर दी गई। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 60.80 और ओबीसी के लिए 55.28 है। वहीं एससी और एसटी कै टगेरी के सभी कैंडीडेट्स को एडमिशन दे दिया जाएगा। इस कट ऑफ के साथ ही वेटिंग लिस्ट भी जारी कर दी गई है। फस्र्ट कट ऑफ लिस्ट के एडमिशन की लास्ट डेट 13 जुलाई है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास टीसी न होने से प्रॉब्लम हो रही है। उम्मीद है कि यह डेट बढ़ा दी जाए। लास्ट डेट के बाद वेटिंग लिस्ट के एडमिशन होने लगेंगे।

Posted By: Inextlive