- टीईटी 2018 के आवेदन में प्रतियोगियों की मुश्किल बरकरार

- रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया पूरी करने में प्रतियोगियों को परेशानी

ALLAHABAD: शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी-2018 के आवेदन में प्रतियोगियों की दिक्कत लगातार बनी हुई है। डेट बढ़ने के बाद प्रतियोगियों की बढ़ी उम्मीदों पर सर्वर लगातार ग्रहण लगाए हुए है। शुक्रवार को भी प्रतियोगी आवेदन की प्रक्रिया में लगातार जुटे रहे। उसके बाद भी बड़ी संख्या में प्रतियोगियों को आवेदन की प्रक्रिया पूरे किए बगैर ही बैरंग लौटना पड़ा। प्रतियोगियों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सबसे अधिक मुसीबत फीस जमा करने में आ रही है। इसके लिए प्रतियोगियों को घंटो परेशान होना पड़ रहा है। उसके बाद भी बड़ी संख्या में प्रतियोगियों को सफलता नहीं मिल सकी।

आठ तक है मौका

टीईटी के आवेदन के लिए प्रतियोगियों के पास सिर्फ आठ अक्टूबर तक का मौका है। ऐसे में प्रतियोगी लगातार फीस जमा करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं इस बारे में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि फीस जमा करने में सर्वर की दिक्कत की जानकारी हुई है। इसके लिए एनआईसी और बैंक के लोग सर्वर पर बढ़ा प्रेशर कम करने की कोशिश में लगे हैं। सर्वर की समस्या को देखते हुए एनआईसी के एक्सपर्ट एक अन्य सर्वर जोड़ने की कोशिश में जुटे है। संभवत: रात तक प्रतियोगियों की यह समस्या दूर हो जाएगी।

Posted By: Inextlive