बच्चों में योग और शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए एससीईआरटी ने उठाया कदम

प्रत्येक बीआरसी पर टीचर्स को दी जाएगी योग की ट्रेनिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही अब बच्चों को आत्मविश्वास और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। जिससे बच्चों में शारीरिक क्षमता बढ़ाने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। इसके लिए एससीईआरटी ने प्लानिंग करते हुए सभी बीआरसी पर ट्रेनिंग की व्यवस्था शुरू करने का आदेश भी जारी कर दिया था। आदेश के बाद कई बीआरसी पर प्रशिक्षण शुरू हो गया। जिसमें टीचर्स को योग की अलग-अलग विधाओं की ट्रेनिंग करायी जाएगी और उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

नए सत्र से चलेगी नियमित क्लासेस

एससीईआरटी की प्लानिंग के अनुसार नए सत्र से प्रत्येक प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के परिषदीय स्कूलों में नियमित रूप से योग की क्लासेस चलेंगी। पूर्व में जारी आदेश के पालन में टीचर्स के सही ढंग से प्रशिक्षण नहीं होने की बात सामने आयी थी। जिसके बाद एससीईआरटी ने प्रत्येक बीआरसी पर टीचर्स के नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिससे आदेश का पालन कराने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। एससीईआरटी के अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे बच्चों में मानसिक विकास के साथ ही बेहतर ढंग से शारीरिक विकास को भी बढ़ाया जा सके। इसके लिए जरूरी है कि स्कूलों में प्रत्येक उन कदम को उठाया जाए, जिससे बच्चों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। नई व्यवस्था को नए सत्र से लागू किया जा रहा है। ऐसे में नए सत्र के पूर्व ही प्रत्येक स्कूल के टीचर्स को योग का प्रशिक्षण देकर उन्हें ट्रेंड किया जा सके।

Posted By: Inextlive