- टीचर्स के पांच दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशाप का समापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीपीआई में प्राथमिक स्तर के कक्षा एक और कक्षा दो के स्टूडेंट्स को पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए पांच दिवसीय ग्रेडेड लर्निग वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को उनके शैक्षणिक स्तर के अनुसार बैठाना, अक्षर और शब्द समूह के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन कहानी सुनाना, 12 खड़ी आवाजों के साथ खिलाना। प्रारम्भिक कक्षा शिक्षण हिन्दी माध्यम से नियमित रूप से करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। गणित विषय में शून्य से नौ तक 10 से 100 तक की आकृतियों के माध्यम से ज्ञान, गणित से जुड़े हुए शाब्दिक सवाल तथा अनुमान मापन कराने का प्रशिक्षण दिया गया।

नियमित दो घंटे करें ग्रेडिंग के जरिए शिक्षण कार्य

वर्कशाप के दौरान टीचर्स को प्रतिदिन दो घंटे तक बच्चों का ग्रेडिंग करते हुए शिक्षण कार्य करने की बात कही गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार तथा भल्लू राम ने टीचर्स के मोबाइल पर प्रथम पार्टनर शिप ऐप डाउनलोड कराया तथा विद्यालयवार आंकड़े भरने की विधि बतायी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर ज्योति शुक्ला द्वारा टीचर्स को अभिप्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में चंदन प्रसाद, गीता देवी, अक्षय कुमार ने टीचर्स को प्रशिक्षित किया। कक्षा तीन से पांचवीं तक का प्रशिक्षण 25 जनवरी से शुरू होगा।

Posted By: Inextlive