-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में आयोजित हुई प्रदर्शनी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट में अरविंदो सोसाइटी की ओर से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें परिषदीय विद्यालयों के चुनिंदा शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया. प्रदर्शनी के दौरान शिक्षकों ने शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार विषय को लेकर विषय से संबंधित मॉडल व टीएलएम की प्रस्तुति की. मॉडल के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि बच्चों की बौद्घिक व मानसिक क्षमता में विकास करने, शिक्षा गुणवत्ता में विकास, बिना निवेश के शिक्षा में नवाचार कैसे किया जा सकता है. शिक्षक इस विधि द्वारा स्कूलों में छात्रों के बीच शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जिसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है.

शिक्षा ढांचा मजबूत करने को कार्यक्रम

प्रदर्शनी के दौरान शिक्षकों द्वारा भी कुछ नवाचार बताए गए. कार्यक्रम में शिक्षकों व शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. प्रदर्शनी में नगर क्षेत्र की प्रतिभागी तथा सम्मानित हुई शिक्षिकाओं डॉ रूबी ओझा,शोभी वर्मा, ऋषि तिवारी, रोजी, अलका जायसवाल, अनुरागिनी सिंह, गीता देवी, ज्योति कैथवास ने बताया कि अभिनव शिक्षण तकनीक, खेल-खेल में शिक्षा, सरल अंग्रेजी अधिगम, बाल संसद, दैनिक बाल अखबार, छात्र कला शिल्प से सवरंगीण विकास, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मैपिंग, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि नवाचार के माध्यम से बच्चों को आसानी से पढ़ाया व समझाया जा सकता है.

Posted By: Vijay Pandey