8 से मूल्यांकन, लेकिन पिछले साल का मानदेय अभी तक नहीं मिला

17 जनपदों में हाईस्कूल में शिक्षक व डिप्टी हेड की ड्यूटी

1660 डिप्टी हेड एवं 16231 हाईस्कूल में लगाए गए प्रदेश में

849 डिप्टी हेड एवं 7764 एग्जामिनर करेंगे प्रदेश में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन

231 केंद्र बनाए गए हैं यूपी में

140 डिप्टी हेड एवं 1368 एग्जामिनर करेंगे मेरठ में मूल्यांकन

79 डिप्टी हेड एवं 717 एग्जामिनर करेंगे मेरठ में मूल्यांकन

231 प्रदेश में एवं 4 सेंटर मेरठ में मूल्यांकन के लिए बनाए जाएंगे

40 प्रतिशत शिक्षकों को नहीं मिला है पिछले साल का पंद्रह दिनों का मानदेय

55 कॉपियों का कर सकते हैं एक दिन में मूल्यांकन

8 रुपए प्रति कॉपी हाईस्कूल के मिलते हैं एग्जामिनर को

10 रुपए पर कॉपी इंटर के मिलते हैं

Meerut। यूपी बोर्ड में आठ मार्च से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरु कर उसे पंद्रह दिनों में खत्म करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इधर बोर्ड परीक्षा में पिछले साल के ही मूल्यांकन का मानदेय न मिलने पर गुस्साएं शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार करने की तैयारियों में जुट गए है, ऐसे में पिछले बार की पेमेंट होने के बाद ही मूल्यांकन कार्य किया जाएगा, कहीं इस चक्कर में मूल्यांकन में देरी न हो जाए ये चिंता विभाग को भी सता रही है। डीआईओएस मेरठ गिरजेश कुमार ने बताया कि पिछले बार का कुछ मानदेय बाकी है, इसके बारे में सूचना है। मूल्यांकन से पहले ही सभी शिक्षकों को मानदेय मिल जाएगा, कोशिश की जाएगी की समय पर मूल्यांकन हो जाए।

Posted By: Inextlive