- योगी हटाओ सम्मान पाओ रैली मंडे को पहुंची बरेली

BAREILLY:

मानदेय भुगतान की मांग पूरी नहीं होने और सीएम की टिप्पणी से नाराज वित्त विहीन शिक्षक सड़क पर उतर आए हैं। 'योगी हटाओ मानदेय पाओ सम्मान बचाओ' रैली मंडे को बरेली पहुंचने पर वित्त विहीन शिक्षक व कर्मचारियों ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने सीएम को अपने वक्तव्य वापस लेने की बात कही उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में 87 परसेंट योगदान करने वाले शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपेक्षा महंगी पडे़गी। जिसके बाद शिक्षक विधायक संजय मिश्रा ने कहा कि सूबे में सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद करने वाली भाजपा सरकार से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस सरकार ने सपा सरकार की ओर से मिलने वाले मानदेय को ही बंद कर दिया। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने कहा कि सीएम का रवैया तानाशाह है। प्रदेश से इस सरकार को उखाड़ने का काम महासभा करेगी।

शिक्षकों ने रैली का किया स्वागत

वित्त विहीन शिक्षकों की ओर शिक्षक विरोधी 'योगी हटाओ मानदेय पाओ सम्मान बचाओ' रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली हरदोई से शुरू होकर सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत होते हुए मंडे को बरेली में पहुंची। जिले में नवाबगंज, पीलीभीत बाइपास रोड व अन्य स्थानों पर रैली का शिक्षकों ने स्वागत किया। इस मौके पर अशोक राठौर, उमेश द्विवेदी, प्रवीण सक्सेना, अनवर, राम चंद गंगवार, मुनीष मिश्रा, सरोज कुमार शुक्ला, जोगेंद्र शर्मा, वर्षा शर्मा, सुमन पाठन, सामिया खान, अरविंद कठेरिया, लालता प्रसाद द्विवेदी आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive